Breaking News

लाइफ़ कैरियर सीनियर सेकेंडरी सी.बी.एस.ई. स्कूल एवं यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल आमला में विशाल बाल मेले का आयोजन श्रीजी शुगर मिल प्रबंधन ने मेधावी विद्यार्थियों को दी प्रोत्साहन राशि पत्रकारों की सुरक्षा, सुविधा और सम्मान के लिए श्रमजीवी पत्रकार संघ की रैली 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा खेत से दुकानों तक फिर शुरू हुआ सट्टे का गोरखधंधा आमला में सट्टा कारोबार ने बदला रूप, अब खेतों, दुकानों और आंगनवाड़ी में बैठकर हो रहा अवैध कारोबार युवाओं ने एसडीएम आमला से की सट्टे के कारोबार को बंद कराने की मांग कलेक्टर के निर्देशों की अनदेखी! आमला की करोड़ों की जमीन पर फिर शुरू हुआ खरीद-फरोख्त का खेल

लाड़ली बहनों पर CM मोहन यादव का बड़ा फैसला, क्या अगली किस्त आ सकती है 3000 जानिए इस योजना पर बड़ा अपडेट

लाड़ली बहनों पर CM मोहन यादव का बड़ा फैसला, क्या अगली किस्त आ सकती है 3000 जानिए इस योजना पर बड़ा अपडेट

झारखंड.. मध्यप्रदेश सरकार ने लाडली बहनों से वादा किया था जो आज तक पूरा नही किया गया है।सब झारखंड महाराष्ट्र में महिलाओं की ताकत देख एमपी में लाडली बहनों पर कई बड़े फैसले लेने की उम्मीद लगाई जा रही है कम मोहन यादव को 3000 प्रति महीने देने का दबाव बढ़ा है मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा की प्रचंड जीत के बाद हरियाणा, झारखंड ,महाराष्ट्र के चुनाव में भी महिला वोटर गेम चेंजर साबित हुई है. महिलाओं के लिए महाराष्ट्र में शुरू की गई ‘लाड़की बहिन योजना’ एवं झारखंड में ‘ मैया सम्मान योजना’ ने तसवीर बदल दी। लेकिन इन प्रदेश में इस योजना के चलते भाजपा को बंपर जीत मिली है जिसका असर मध्य प्रदेश में दिखाई दे सकता है। महिलाओं के लिए सौगात की तरह इस योजना को मध्य प्रदेश से शुरू की गई सबसे पहले धरातल पर इस योजना को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लागू किया अब पूरे देश में भाजपा की जीत का और महिला वोटरों को साधने का सस्ता हथियार मिल गया है। अब मध्य प्रदेश में क्या सीएम मोहन यादव लाडली बहनों को इस बार 1250 से 1500 या 3000 करने वाले है।
लाड़ली बहना MP के ट्रम्प के कार्ड ने बनाई हर राज्य में सरकारें…………..….
महिला वोटर चाह ले तो किसी की भी सत्ता पलट सकती है. मध्य प्रदेश में लाडली बहनों के कारण पांचवी बार सत्ता में आई भाजपा सरकार से साबित हो गया है एमपी का यही ट्रंप कार्ड हरियाणा कर्नाटक से लेकर महाराष्ट्र और झारखंड में एक तरफ जीत के पीछे रहा. हर राज्य में चुनाव से पहले महिला वोटर को साधने के लिए योजना बनाकर लाभान्वित किया गया है।
उन राज्यों को देख जहां महिलाओं को लेकर ऐसी योजना लागू की जा चुकी है। तो मध्य प्रदेश से सभी दो कदम आगे है. झारखंड में सबसे कम राशि इस योजना में दी जा रही है. यहां महिलाओं को हर महीने ₹1000 मैया सम्मान योजना में दी जा रही. वही महाराष्ट्र में लाड़िकी बहिना योजना में 1500 दिए जा रहे हैं. जबकि चुनाव संपन्न होने के बाद ₹2100 प्रतिमा किए जाने का वादा किया गया है, हरियाणा में भी महिलाओं को ₹1500 दिए जा रहे हैं पर ऐलान पत्र में किए गए वादे के अनुसार ₹2100 तक किस्त दी जाएगी
MP में लाड़ली बहना की राशी केवल 1250 रुपए
विधानसभा चुनाव 2023 से पहले शिवराज सिंह चौहान के द्वारा योजना को लागू कर पहले किस्त ₹1000 के रूप में 1.32 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में डाले गए थे। और ऐलान 3000 रुपए तक किया गया है। पिछले 18 महीनों में केवल 250 रुपए ही बढ़ाए गए है. लेकिन इस बार सीएम मोहन यादव ने संकेत दिए हैं कि योजना की अगली किस्त वृद्धि के साथ आ सकती है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या मोहन यादव सरकार इस बार 1500 या 3000 हजार ट्रांसफर करेंगी।
Ibn 24 Bharat
Author: Ibn 24 Bharat

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!