आमला में यूपी से आए गुड़ बनाने वालों की नही हो रही जांच फर्जी आधार कार्ड का हो सकता खुलासा
यूपी से आकर फर्जी आधार कार्ड बनाने की तैयारी
आमला.आमला ब्लाक में यूपी से आए गुड़ बनाने वाले कुछ चुनींदा लोगो द्वारा गुड़ बनाने के नाम पर फर्जी आधार कार्ड बनाने की जुगाड़ में लगे हुए है सूत्रों से मिली जानकारी है कि जिस जमीन पर गुड़ बनाया जा रहा है। वो जमीन भी हड़प ली गई है। छोटे छोटे बच्चों से काम कराया जा रहा है वही महिलाओं का शोषण भी किया जा रहा है। महिलाओं को शादी का प्रलोभन देकर उनकी जमीन पर गुड़ बनाया जा रहा है। जबकि यूपी में उस व्यक्ति की शादी पहले ही हो चुकी है अपनी पहचान को छुपाने के लिए उक्त व्यक्ति द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनाने के जुगाड़ में है। सूत्रों ने बताया कि पीड़ित लोगों के द्वारा राष्टीय सुरक्षा जांच एजेंसी से जांच कराने की मांग की है। उक्त व्यक्ति द्वारा शासन को गुमराह कर फर्जी आधार कार्ड बनाने की तैयारी में है और तो ओर कृषि भूमि पर व्यसायिक प्रयोजन कर राजस्व का भारी नुकसान किया जा रहा है वही प्रदूषण बोर्ड की कोई अनुमति नही है वही पर्यावरण विभाग से भी अनापति ली गई है ऐसे में यूपी से आकर सारे नियम कायदों को दरकिनार कर लाखो का व्यसाय किया जा रहा है कृषि मंडी टेक्स बिना चुकाए राप ओर गुड़ के ट्रक निकाले जा रहे है। स्थानीय ग्रामीणों ने जम्बाडा,सोनतलाई, कोडरखापा,देवगांव के घानो की जांच कराए जाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है।
Author: Ibn 24 Bharat
Post Views: 210











