Breaking News

लाइफ़ कैरियर सीनियर सेकेंडरी सी.बी.एस.ई. स्कूल एवं यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल आमला में विशाल बाल मेले का आयोजन श्रीजी शुगर मिल प्रबंधन ने मेधावी विद्यार्थियों को दी प्रोत्साहन राशि पत्रकारों की सुरक्षा, सुविधा और सम्मान के लिए श्रमजीवी पत्रकार संघ की रैली 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा खेत से दुकानों तक फिर शुरू हुआ सट्टे का गोरखधंधा आमला में सट्टा कारोबार ने बदला रूप, अब खेतों, दुकानों और आंगनवाड़ी में बैठकर हो रहा अवैध कारोबार युवाओं ने एसडीएम आमला से की सट्टे के कारोबार को बंद कराने की मांग कलेक्टर के निर्देशों की अनदेखी! आमला की करोड़ों की जमीन पर फिर शुरू हुआ खरीद-फरोख्त का खेल

पुलिस की नरमी के कारण बेलून,झल्लार, सारणी में जुआ क्लब धडल्ले से चल रहे लगा प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न

पुलिस की नरमी के कारण बेलून,झल्लार, सारणी में जुआ क्लब धडल्ले से चल रहे लगा प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न

 

बैतूल.इन दिनों जुआ क्लब पर नहीं हो रही कार्रवाई, के चलते जुआरियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है । जगह जगह जुआ क्लब चलने की खबर आम हो गई है। सारणी के चौक चौराहो पर जुआ क्लब चलने की चर्चा आम है। कोई बारीक नामक जुआरी का जुआ क्लब चलने की खबर है। वही ग्रामीण क्षेत्र में जुआ क्लब चलने पर पुलिस की नरमी से ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कारोबार बड़े स्तर पर फलफूल रहा है इसमें शामिल ऐसे शातिर लोगो को पकड़ने में पुलिस विभाग के खुफिया तंत्र की नाकामी या कोई और बड़ी वजह जिससे इस पर रोक नहीं लग रही है। ग्रामीण क्षेत्रों जुआ खिलाने की होड़ लगी हुई है। सूत्रों की माने तो बेलून घाट पर आमला के कोई सिधू नामक व्यक्ति द्वारा जुआ चलाया जा रहा है। वही झल्लार में कल्लू, का जुआ क्लब बेधड़क चल रहा है। लेकिन पुलिस की कोई बड़ी कार्यवाही सामने नही आ रही है। पुलिस आए दिन जुआ क्लब पर छापामार कारवाई करती है लेकिन जुआरियो को इसकी जानकारी पहले ही मिल जाती है। इसके कारण जुआ क्लब पर जुआरी नही पकड़ते है। इसका एक कारण ओर भी है कि जुआ क्लब संचालकों द्वारा रोजनदारी पर जगह जगह लड़के लगाए जाते है जो पुलिस के आने जाने की सूचना भी देते है। मुलताई में काका का भी काम चालू होने की खबर है।

Ibn 24 Bharat
Author: Ibn 24 Bharat

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!