जनपद परिसर में भव्य शॉपिंग काम्प्लेक्स निर्माण का केंद्रीय मंत्री सहित विधायक ने किया भूमिपूजन
बिल्डिंग की गुणवत्ता ऐसी हो की सो साल टिके : मुकेश खंडेलवाल
जनपद परिसर मे निर्माण हो रहे शापिंग काम्प्लेक्स के भूमिपूजन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता निस्वार्थ सेवाभावी, सरल स्वभाव के धनी वरिष्ठ श्री मुकेश खंडेलवाल जी ने अपने सम्बोधन में कहा की जप सदस्यों को अपने आप मे करने को कुछ ज्यादा नही होता पंचायत के अंग होते है लेकिन जप सदस्यों द्वारा अपनी प्रबल इच्छा शक्ति से शापिंग काम्प्लेक्स का निर्माण एताहासिक कार्य हो रहा है यह एक बड़ी उपलब्धि है और यह प्रयास किये जाए की बिल्डिंग गुणवत्ता पूर्ण बने अच्छे मटेरियल के उपयोग से बने जिससे यह बिल्डिंग यह सो साल तक टिके वही जनपद पंचायत आमला के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का भुमिपूजन केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके विधायक योगेश पंडागरे भाजपा वरिष्ठ नेता मुकेश खंडेलवाल व मंडल अध्य्क्ष रामकिशोर देशमुख जप अध्यक्ष गणेश यादव उपाध्यक्ष किशन रघुवंशी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैतूल संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके द्वारा जम्बाड़ा स्टेशन् पर पेंचवली ट्रेन स्तापेज किये जाने पर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख सहित स्थानीय ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने साल भेट कर आत्मीय स्वागत किया अपने सम्बोधन में केंद्रीय मंत्री डीडी उइके ने कहा आमला रेलवे स्टेशन पर स्वर्ण जयंती व अन्य ट्रेनों के स्टापेज् के लिए रेलमंत्री से चर्चा कर जल्द स्वीकृति करवाएगे इसके आलावा आमला पंखा सड़क जो काफी जर्जर स्थिति मे है उसका जल्द मेंटेन्स रिनिवल कार्य करवाएगे । आमला सारणी विधानसभा के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा क्षेत्र मे हमारे द्वारा आवश्यक मुलभुत कार्य करवाए गये है जिसमे नगर की सड़को पर डिवाइडर मार्केट जनपद रोड निर्माण व जल्द ही रमली मार्ग पर ब्रिज निर्माण करवाया जाएगा और मे आशवासन देता हु
जप अध्यक्ष गणेश यादव ने कहा की
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को स्व रोजगार के अवसर प्रदान होंगे, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के आय के साधन उपलब्ध होंगे उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया साथ ही विधायक पंडागरे से जनपद की जीर्ण शीर्ण भवन की जगह नए कार्यालय निर्माण की मांग जिस पर विधायक द्वारा जल्द नए कार्यालय भवन की स्वीकृति दिलाने का आशवासन देता हूं
बड़ी संख्या मे कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यकर्ता
भूमिपूजन कार्यक्रम मे ग्रामीण नगर मंडलो के कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे पहुँचे जहा उन्होंने शिर्ष नेतृत्व का आभार माना कार्यक्रम मे 68 ग्राम पंचायतो के सरपंच जप सदस्यगण खेड़ली मोरखा मंडल के अध्यक्ष यदुराज रघुवंशी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष यशवंत यादव, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गड़ेकर सतीश हारौड़े, भवानी सूर्यवंशी हरि यादव महेश मर्शकोले मनोज विश्वकर्मा प्रदीप ठाकुर, विक्रम बेले, दिलीप माथनकर बब्लू चड्डा राजेश पंडोले सहित सेकड़ो की संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद थे।
Author: Ibn 24 Bharat
Post Views: 170











