जुआ शुरू करने के लिए प्रशासन की चौखट पर हाथ जोड़कर परमिशन के लिए मानने में लगे जुआरी
सूत्र: साईंखेड़ा बैतुल बाजार,कोतवाली के जुआरी लगा रहे चक्कर
गब्बर ,पंखु ,पंकज जुआ चालू करने के लिए लगा रहे जुगा
बैतुल.प्रशासन सख्त हो गया है। बार बार जुआ क्लबो पर छापामार कारवाई के लिए रोज रेड मारी जा रही है। लेकिन जुआ क्लब पर रेड पड़ने से पहले ही जुआरियों को जानकारी मिल जाती है इसकी वजह से जुआ फड़ पर कोई मिलता ही नही है। इस कारण जुआ फड़ पर कारवाई नही हो पा रही है। बीते दिनों मीडिया में सुर्खियों में बने रहे तीन तिगड़ी अब जुआ चालू करने के लिए प्रशासन की चौखट पर हाथ जोड़कर परमिशन मांग रहे है। लेकिन अब श्याद इनकी दाल नही गलने वाली है क्योंकि प्रशासन सख्त हो गया है। अगर किसी भी क्षेत्र में जुआ चलने या फड़ बैठने की सूचना मिलती है तो सम्बंधित अधिकारी को लाइन हाजिर करने की खबर है। सूत्रों ने बताया कि तीनों जुआड़ी साईंखेड़ा ,बैतुल बाजार,कोतवाली के चक्कर काट रहे है। लेकिन इनसे बात करना भी कोई नही चाहता है ऐसे में तीनों जुआरी प्रशासन की चौखट पर बार बार चक्कर लगा रहे है।
झल्लार में एक दिन के लिए चलाया था जुआ क्लब
सूत्रों की माने तो तीनों की तिगड़ी ने झल्लार में कल जुआ फड़ सजाई थी। वो भी यह बोल कर जुआ चालू करवाया है अगर सेटिंग हो जाती है तो जुआ फड़ बैठेगी। लेकिन अभी तक इनकी कोई सेटिंग नही हुई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि तीनों की तिगड़ी जुआ फड़ बैठलने के लिए किस कदर चक्कर लगा रहे है।
Author: Ibn 24 Bharat
Post Views: 258











