आंगनवाड़ीयो में मीनू अनुसार बच्चों को उपलब्ध कराए नास्ता ओर भोजन
जिला कार्यक्रम अधिकारी की समीक्षा बैठक में दिए दिशा निर्देश
आमला.जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बैतूल, गौतम अधिकारी ने परियोजना आमला, बैतूल ग्रामीण एवं शहरी परियोजना के परियोजना अधिकारियों एवं समस्त पर्यवेक्षकों की समीक्षा बैठक की।
आंगनवाड़ी केंद्रों का नियमानुसार संचालन
बैठक में डीपीओ गौतम अधिकारी ने परियोजना अधिकारियों एवं परिक्षेत्र पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र नियम अनुसार संचालित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में नियमित मीनू अनुसार नाश्ता भोजन उपलब्ध आवश्यक रूप से किया जाएं।
टेक होम राशन, लाडली लक्ष्मी योजना एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा
बैठक में टेक होम राशन, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधान मंत्री मातृत्व योजना से लेकर सीएम हेल्प लाइन में दर्ज शिकायतों की गहन समीक्षा की गई। डीपीओ ने परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया कि जो आंगनवाड़ी केंद्र नियमित नहीं खुल रहे हैं उन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
अनुशासनात्मक कार्रवाई
निरन्तर कर्तव्य के प्रति उदासीनता बरतने वाले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय कटौती करें और फिर भी कार्य प्रणाली पर सुधार न हो तो सेवा से पृथक करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी पोषण ट्रेकर को लेकर ब्लाक कोर्डिनेटर को भी प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए है।
Author: Ibn 24 Bharat
Post Views: 474











