महिला एवं बाल विकास विभाग बैतूल की समीक्षा बैठक
बैतुल. महिला एवं बाल विकास विभाग बैतूल के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम अधिकारी ने परियोजना बैतूल ग्रामीण एवं वीसी के माध्यम से संपूर्ण 12 परियोजना की विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक चलने वाले पोषण पखवाड़ा के संबंध में समस्त परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों से चर्चा की गई ।
प्रभारी मंत्री के निर्देशों का पालन
माननीय प्रभारी मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के द्वारा शासन की मंशा अनुरूप कार्य करने हेतु जो निर्देश समीक्षा बैठक में दिए गए थे, जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उक्त निर्देशों को अक्षरशः पालन करने हेतु समस्त परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाएं
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनमें प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, , शामिल हैं । समीक्षा बैठक में आमला परियोजना अधिकारी निर्मल सिंह ठाकुर एव समस्त पर्यवेक्षक ,उपस्थित थे।
Author: Ibn 24 Bharat
Post Views: 403











