Breaking News

जम्बाड़ा के निजी स्कूल में बीआरसी के उपयंत्री ने की भवन के छत की जांच मिली खामियां

जम्बाड़ा के निजी स्कूल में बीआरसी के उपयंत्री ने की भवन के छत की जांच मिली खामियां

जाच प्रतिवेदन में नही लाई गई कई खामियां डीपीसी से जाच कराने की मांग

आमला.ग्राम जम्बाड़ा के एक निजी स्कूल में बीआरसी के उपयंत्री ने भवन के छत की जांच की। इस दौरान उपयंत्री राजेन्द्र पंवार ने पाया कि भवन की छत प्रोफाइल सीट की है और एक दीवार पर प्लास्टर नहीं मिला। भवन के एक कक्ष में भी कई खामियां पाई गईं। उपयंत्री ने जांच के दौरान पाया कि भवन की छत प्रोफाइल सीट की है, जो कि सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है। इसके अलावा, दीवारों पर प्लास्टर नहीं मिला, जो कि भवन की सुरक्षा और स्थिरता के लिए आवश्यक है।

भवन की सुरक्षा पर सवाल बरसात में हो सकता खतरा

उपयंत्री की जांच रिपोर्ट से भवन की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। यदि भवन की छत और दीवारें सुरक्षित नहीं हैं, तो इससे छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।अब देखना यह है कि स्कूल प्रशासन और संबंधित अधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं। क्या स्कूल प्रशासन भवन की खामियों को दूर करने के लिए कदम उठाएगा या नहीं। यह देखना महत्वपूर्ण होगा।

इनका कहना है…………………..

मेरे द्वारा ग्राम जम्बाड़ा के निजी स्कूल की जांच की गई थी स्कूल की छत प्रोफ़ाइल सीट की है। लेकिन स्कूल की एक दीवार ओर एक कक्ष में प्लास्टर नही हुआ है। बीआरसी द्वारा जाच करवाई गई है। कुछ खामिया है उसका उल्लेख करने के लिए मना किया गया था।

राजेन्द्र पंवार उपयंत्री बीआरसी आमला

Ibn 24 Bharat
Author: Ibn 24 Bharat

और पढ़ें

error: Content is protected !!