जुआ क्लब बन्द कर दो रेड पड़ने वाली है आज बन्द रहा चुनालोमा का भट्टा जुआ…….. नजराना लेने वाले अधिकारी ने जुआरियों को कहा…..
जिले का सबसे बड़ा भट्टा जुआ चुनालोमा में हो रहा
गबब्बर,पंखु,पंकज पर क्यों नही हो रही जिलाबदर की कार्यवाही
बैतुल. बैतुल जिला है बड़े बड़े अधिकारी जिले में बैठकर सिर्फ मनोटरिंग कर रहे है। एक स्थान पर रहे कर ही पूरी जानकारी एकत्रित कर रहे हैं। जानकारी के लिए एक अलग ग्रुप है। जिसमे महाशय है वही दूसरा ग्रुप जो है जिसमे सिर्फ जुआरी ही है। इस लिए जुआरियों को आसानी से पूरी जानकारी मिल जाए रही है। सूत्रों के पास जो एविडेंस है उसके अनुसार महाशय ने एक दो दिन के लिए भट्टा जुआ क्लब को बन्द रखने का फरमान दिया है। उनका कहना था कि प्रेसर बहुत आ रहा है इस लिए बताए जगह पर केस बना लो कुछ नही होगा तो आज बुधवार को काम बन्द था लेकिन मंगलवार को काम बखूबी चालू था। अब महाशय ने एक दो दिन के लिए काम बन्द करने का बोल दिया है इसका मतलब साफ है कि भट्टा जुआ जो चलाया जा रहा है किसके परमिशन पर चलाया जा रहा है वैसे जो भी हो पकड़ तो तगड़ी है।इस कारण ही जुआ फड़ पर एकदम से रेड नही पड़ रही है। अगर रेड पड़ेगी भी तो कम से कम 4 या 5 लोग ही पकडेंगे क्योंकी वो भी सेटिंग से ही पकडेंगे इसका मतलब साफ है कि जुआ फड़ चलाने वाले कोई और है और चलवा कोई और रहा है। अब देखना है कि आला अधिकारी इस जुआ फड़ पर कब तक कारवाई कर पाते है सूत्र ने जो एविडेंस दिए खबर उसके आधार पर है। अब जुआ फड़ गुरुवार नही चलता है तो इसका मतलब साफ है कि जुआरियों को फरमान मिल गया है उसके हिसाब से ही काम किया जाएगा।
Author: Ibn 24 Bharat
Post Views: 182











