Breaking News

दूसरे कार्यकाल में विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के प्रयासों से क्षेत्र को 57 करोड़ से अधिक लागत की सड़कों एवं पुलों की मिली सौगात

दूसरे कार्यकाल में विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के प्रयासों से क्षेत्र को 57 करोड़ से अधिक लागत की सड़कों एवं पुलों की मिली सौगात

क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के प्रयासों से वित्तिय वर्ष के प्रथम अनुपूरक मांगो में आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लोक निर्माण विभाग की 57 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाले प्रस्तावित कार्यों की स्वीकृति
आमला. विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के प्रयासों से आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र में संस्थागत अधोसंरचना विकास के दृष्टिकोण से वित्तिय वर्ष के प्रथम अनुपूरक मांगो में विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा 57 करोड़ से अधिक लागत वाले प्रस्तावित विभिन्न सड़क एवं महत्वपूर्ण पुल निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हुई।
विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा अपने प्रथम कार्यकाल की ही तरह दूसरे कार्यकाल में भी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को समर्पित एकीकृत विकास कार्ययोजन के क्रियान्वयन को केंद्रित प्रयासों के परिणाम स्वरूप आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख ग्रामों में सतत सुलभ एवं सुरक्षित यातायात उपलब्ध के लिए 57 करोड़ से अधिक लागत वाली महत्वपूर्ण सड़को तथा आमला नगर को रमली नांदपुर देवठान ससुंद्रा एवं राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाले बेल नदी पर प्रस्तावित पुल निर्माण कार्य के लिए राशि की स्वीकृति मिली है।

अनुपूरक बजट मांगो में लोक निर्माण विभाग के द्वारा आमला रमली मार्ग बेल नदी पर प्रस्तावित पुल निर्माण लगात 310 लाख रुपए , खेड़ली बाजार से बारछी मार्ग लगात 613.73 लाख बामला से सुनार गोंदी होते हुए हारन्या टांडी तक मार्ग लगात 393.3 लाख,
नाहिया से अंधारियां होते हुए नांदपुर तक मार्ग लंबाई 7.25 किमी लागत 887.05 लाख ,
मांडई जोड़ से बोरदही मुलताई मुख्य मार्ग लंबाई 3.5 किमी लागत 611.88 लाख,
अंबाडा से NH 47 तक मार्ग पहुंच मार्ग 1.60 किमी लगात 196.69 लाख , केरीया से भोपाली वन ग्राम के अंबामाइ तक मार्ग 2 किमी लगात 483.85 लाख ,
दुल्हरा से मथानी तक सड़क 3 किमी लगात 535.58 लाख, जाजबोड़ी से दुल्हरा तक मार्ग 2 किमी लगात 304.1 लाख
छुरी से मयावानी मार्ग लंबाई 2.4 किमी लगात 271.52 लाख जम्बड़ा कोंडरखापा मार्ग से समरतढाना लगात 111.54 लाख, जमजमबाड़ा कोंडरखापा मार्ग से नागदेव मंदिर से भोपलवाड़ी होते हुए बोरगांव मार्ग लगात 633.34 लाख , सासबाड से बल्लाचाल मार्ग लगात 351.25 लाख कुल लागत 57 करोड़ के निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हुई।

जिले की सबसे बड़ी सौगात, क्षेत्र की जनता को मिलेगा प्रत्यक्ष लाभ
अनुपूरक बजट में सड़क निर्माण के दृष्टिकोण से जिले में सर्वाधिक निर्माण कार्यों की सौगात आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र को मिली है । बजट में स्वीकृत विभिन्न सड़को के निर्माण का प्रत्यक्ष लाभ क्षेत्र के गन्ना उत्पादक किसान , छात्र छात्राओं समेत ग्रामीणों व्यापारियों को मिलेगा , वही बेल नदी पर प्रस्तावित पुल निर्माण का लाभ आमला क्षेत्र की बड़ी आबादी को मिलेगा।
क्षेत्र वासियों ने जताया आभार……………..
आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बड़ी संख्या में सड़कों की स्वीकृति प्रदान करने के लिए विभिन्न सामाजिक राजनीतिक धार्मिक संगठनों के साथ साथ ग्रामीणों ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे का आभार व्यक्त किया ।
Ibn 24 Bharat
Author: Ibn 24 Bharat

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!