आमला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुआ फड़ पर छापा कैसे हो गए तीन जुआरी फरार
आमला. पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ग्राम देवठान आमला में जुआ खेलते हुए 8 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया और 03 आरोपी फरार हो गए। सूचना पर आमला पुलिस ने ससुन्द्रा डेम के पास मुन्ना सोलंकी के खेत के पास जंगल में ग्राम देवठान छापा मारा। छापे के दौरान जुआ फड़ से कुल 8 आरोपी ताश के पत्तों से हार-जीत का जुआ खेलते हुए पकड़े गए तथा 03 आरोपी मौके से फरार हुये ।फरार आरोपी कैसे मौके से फरार हो गए इसको लेकर नगर में तरह तरह की चर्चाओ का बाजार गर्म है।
जुआ स्थल से जप्त की गई सामग्री
पुलिस ने जुआ फड़ से नकदी ₹71,150/-, ताश की गड्डियाँ, 03 मोटरसाइकिल और 01 स्वीफ्ट डिजायर कार जप्त की है, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये है।
पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में कमलेश पिता सुरेश उबनारे, पूरन पिता सोहबत वरकड़े, पूनम पिता निरभीचन्द सूर्यवंशी, संतोष पिता तुकाराम नरवरे, अमित पिता नत्था रैकवार, शिव पिता रूपसिंह जोगी, पवन पिता प्रभाकर ठाकरे और नासिर खान पिता गफ्फुर खान शामिल हैं।
पुलिस को चकमा देकर भागे आरोपी
03 आरोपी प्रवीण उर्फ गोलू राठौर, टेकचन्द आर्य और गब्बर सिकरवार फरार हो गए हैं।
पुलिस अधीक्षक का संदेश
पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया ने नागरिकों से अपील की है कि जुआ एक सामाजिक बुराई है, जो अपराध और पारिवारिक विवादों को बढ़ावा देती है। बैतूल पुलिस जिले को अपराधमुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
Author: Ibn 24 Bharat
Post Views: 590











