Breaking News

सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0 परियोजना के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0 परियोजना के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

आमला.महिला एवं बाल विकास परियोजना आमला के एव बैतुल परियोजना के अर्तगत सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0 परियोजना के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आमला एव ग्रामीण परियोजना में हुआ। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम अधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को “पोषण भी पढ़ाई भी” विषय पर प्रशिक्षित किया ¹।

प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु:

– आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिव्यांग बच्चों के लिए समावेशी शिक्षा देने के तरीके सिखाए गए।
– प्रशिक्षण में “पोषण भी पढ़ाई भी” के महत्व पर जोर दिया गया।
– मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षणार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया।

प्रशिक्षण समापन समारोह

परियोजना आमला  क्रमशः श्री मति पुष्पा खातरकर, श्री मति देवा बेले, श्री मति पुष्पा तिवारी, श्री मति ममता पाटिल, श्री मति रोशनी धुर्वे, श्री मति वर्षा पवार एवम् सुश्री भावना चौधरी बैतूल ग्रामीण से क्रमशः श्री मति मालवीय, श्री मति तिवारी, श्री मति वर्मा, श्री मति कविता, श्री मति प्रियंका, श्री मति श्वेता, श्री मति दीप्ति और श्री मति ज्योति उपस्थित थी, परियोजना मास्टर ट्रेनर्स ने समारोह में भाग लिया।

परियोजना अधिकारी निर्मल सिंह ठाकुर ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

प्रशिक्षण का मुख्य उदेश्य

इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्रों में जाने वाले बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ पोषण के बारे में जानकारी एवं पोषण युक्त आहार मिलने पर प्राथमिकता देना है । इसके लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि वे बच्चों को पोषण और शिक्षा दोनों प्रदान कर सकें।महिला आईटीआई के प्राचार्य रेवा शंकर पण्डागरे द्वाराप्रशिक्षण में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की गई

Ibn 24 Bharat
Author: Ibn 24 Bharat

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!