Breaking News

महिला कोच ने निशुल्क फुटबॉल समर कैम्प में बच्चों को सिखाए गए खेल के गुर

महिला कोच ने निशुल्क फुटबॉल समर कैम्प में बच्चों को सिखाए गए खेल के गुर

आमला के लोको ग्राउंड पर समर कैम्प का आयोजन

आमला.नगर के लोको ग्राउंड में मध्य रेल्वे इंस्टीट्यूट आमला एवं बचपन प्ले स्कूल एवं एएचपीएस आमला के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क फुटबॉल समर कैम्प का आयोजन किया गया है, जहां बच्चों को फुटबॉल खेल के गुर सिखाए जा रहे हैं।महिला कोच भाविका कारे ने कहा कि फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर काफी खुशी महसूस की है। मोबाइल के जमाने में लोग मोबाइल और गेम नहीं छोड़ते, वहां इन बच्चों को मैदान पर फिजिकल एक्टिविटी करते हुए देखना काफी अच्छा लगता है बच्चों में काफी उत्साह है।

महिला कोच भाविका कारे ने दिए फुटबॉल खेल के टिप्स

महिला कोच भाविका कारे ने बताया कि समर कैम्प का आज दूसरा दिन था। उन्होंने बच्चों को फुटबॉल खेल के टिप्स दिए और उन्हें खेल के गुर सिखाए।

बच्चों को मिल रहा फुटबॉल खेल का प्रशिक्षण

समर कैम्प में बच्चों को फुटबॉल खेल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे अपने खेल कौशल में सुधार कर सकें।

निशुल्क समर कैम्प का आयोजन

निशुल्क समर कैम्प का आयोजन आमला के लोको ग्राउंड पर किया गया है, जिससे बच्चों को फुटबॉल खेल का प्रशिक्षण दिया जा सके।

Ibn 24 Bharat
Author: Ibn 24 Bharat

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!