Breaking News

छत से घर में घुसे 4 नकाबपोश बदमाश बैतूल में व्यापारी पर किया तलवार से हमला 10 लाख के जेवरात-नकदी लूटकर भागे

छत से घर में घुसे 4 नकाबपोश बदमाश बैतूल में व्यापारी पर किया तलवार से हमला 10 लाख के जेवरात-नकदी लूटकर भागे

आमला. नगर के रतेड़ा रोड स्थित चंद्रभागा नदी के पास अनाज व्यापारी के घर बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात लूट हो गई। हथियारबंद लुटेरों ने व्यापारी कल्लू प्रजापति के घर से करीब 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूट लिए नकाबपोश लुटेरों ने घर में घुसते ही परिवार के सदस्यों पर हथियार तान दिए। उन्होंने व्यापारी कल्लू पर तलवार से हमला कर दिया। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी कमला जोशी मौके पर पहुंचीं। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच की जा रही है।

पिता के सिर पर धारदार हथियार से किया हमला

अनाज व्यापारी के बेटे नवनीत ने बताया कि उनके पिता और माता अपने कमरे में सोए हुए थे। इस दौरान चार नकाबपोश छत से अंदर घुसे। उन्होंने दरवाजे की कुंडी तोड़ी और माता पिता को उठाकर आलमारियों की चाबी छुड़ाई। दोनों के साथ मारपीट कर अलमारी में रखे जेवरात और नगदी लूट ली। जाते हुए उन्होंने पिता के सिर पर कोई धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

संदिग्धों की दी थी सूचना पुलिस ने नहीं की गश्त

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने एक दिन पहले ही 4 नकाबपोश बदमाशों के क्षेत्र में घूमने की सुचना पुलिस को दी थी। लेकिन पुलिस ने कोई गश्त नहीं की। टीआई सत्यप्रकाश सक्सेना ने बताया कि लूट की घटना हुई है अभी मौके पर जांच कर रहे है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

लूट की घटना के साथ मोटरसाइकिल की हुई चोरी

रात्रि की लूट की घटना के साथ ही रतेड़ा रोड से दो मोटरसाइकिल की चोरी की घटना को भी अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया है। मोटरसाइकिल चोरी की घटना की पुलिस जाच कर रही है।

Ibn 24 Bharat
Author: Ibn 24 Bharat

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!