Breaking News

बोडखी में आज 30 फीट के रावण का होगा दहन, आमला में भी जलेगा 25 फीट का पुतला

बोडखी में आज 30 फीट के रावण का होगा दहन, आमला में भी जलेगा 25 फीट का पुतला

बोडखी बाजार में होगा भव्य आयोजन, 30 फीट ऊंचा रावण तैयार

आमला। विजयदशमी पर्व पर आज बोडखी बाजार में 30 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा। रामराज्य उत्सव समिति ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। समिति के अध्यक्ष प्रमोद हरोड़े ने बताया कि रावण के दसों मुख कलाकृतियों के रूप में सजाए गए हैं। विशेष रूप से कलाकार संजय विश्कर्मा ने रावण के मुंह के मुकुट बनाए हैं, जिसे देखने के लिए भारी भीड़ जुट रही है। शाम को दुर्गा विसर्जन चल समारोह पंडाल से रवाना होगा और 7 बजे तक बोडखी बाजार पहुंचेगा। इसके बाद राम-लक्ष्मण-सीता की आकर्षक झांकी के साथ मंच पर राम-रावण का युद्ध दिखाया जाएगा। युद्ध के समापन के बाद रावण वध की परंपरा निभाते हुए 30 फीट के रावण का दहन किया जाएगा। आयोजन में स्थानीय कलाकारों के साथ हजारों की भीड़ जुटने की संभावना है।

राम-रावण युद्ध के बाद होगी आतिशबाजी, उत्सव में उमड़ेगा जनसैलाब

समिति ने बताया कि इस बार रावण दहन को और आकर्षक बनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। रावण वध के दृश्य को मंच पर अभिनय के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। जैसे ही राम की विजय होगी वैसे ही रावण का दहन कर रंग-बिरंगी आतिशबाजी छोड़ी जाएगी। भीड़ में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी उत्साह के साथ शामिल होंगे। सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। रावण दहन स्थल पर आने वाले दर्शक संजय विश्कर्मा द्वारा बनाए गए मुकुट को देखने के लिए भी उत्सुक हैं। समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि यह आयोजन सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि धर्म और संस्कृति से जुड़े संदेश देने का माध्यम भी है।

आमला में भी जलेगा 25 फीट का रावण, आर्केस्ट्रा और आतिशबाजी आकर्षण

दशहरा पर्व पर आमला शनिवार बाजार में भी भव्य आयोजन किया जाएगा। यहां दशहरा उत्सव समिति द्वारा 25 फीट ऊंचे रावण का पुतला तैयार किया गया है। शाम को आकर्षक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम होगा जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके बाद राम-रावण युद्ध का मंचन किया जाएगा और युद्ध समाप्त होने पर रावण का दहन होगा। समिति के सदस्यों ने बताया कि आतिशबाजी विशेष आकर्षण रहेगी। आसमान में रंग-बिरंगी चिंगारियां फैलते ही दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साह बढ़ाएंगे। आयोजन में कस्बे सहित आसपास के गांवों से भी लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

Ibn 24 Bharat
Author: Ibn 24 Bharat

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!