खनिज मुरुम गिटटी का अवैध उत्खनन और परिवहन करते पाये जाने 05 डम्पर जप्त
बैतूल. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बैतूल श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर निरंतर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में उप संचालक खनि प्रशासन बैतूल के मार्गदर्शन में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए खनिज अमले के साथ सहायक खनि अधिकारी एवं प्रभारी खनि सर्वयर द्वारा मंगलवार को बैतूल बाजार रोड पर खनिज गिटटी का अवैध परिवहन करते हुए 01 डम्पर क्रमांक MP04-HE-7037 को जप्त कर पुलिस थाना बैतूल बाजार की अभिरक्षा में खड़ा किया गया है। वहीं, मुलताई क्षेत्र में खनिज गिटटी का अवैध परिवहन करते हुए 03 डम्पर क्रमांक क्रमशः MP48-H-1126, MH49-AT-7037, MP28-H-4295 को जप्त कर पुलिस थाना मुलताई में खड़ा किया गया है।
खनि निरीक्षक बैतूल द्वारा मुलताई क्षेत्र के अन्तर्गत दुनावा रोड पर खनिज अमले के साथ खनिज मुरूम का अवैध परिवहन करते हुए 01 डम्पर क्रमांक MP 48 MB-0786 को जप्त कर खड़ा किया गया है। इसी प्रकार, मुलताई क्षेत्र अर्न्तगत सरपंच व सचिव ग्राम पंचायत कामथ द्वारा मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के समक्ष दी गई शिकायत ग्राम कामथ में हो रहे खनिज मुरूम के अवैध उत्खनन पर खनि निरीक्षक द्वारा शिकायती स्थल की जांच की गई जांच में ग्राम कामथ स्थित निजी भूमि खसरा क्रमांक 71/3 व 71/4 क्षेत्र पर भूमि स्वामी आशीष पिता लखनलाल डहारे द्वारा खनिज मुरुम का अवैध उत्खनन कर खनिज का परिवहन किया जाना पाया गया, जिसपर खनि निरीक्षक द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध उत्खनन का प्रकरण दर्ज किया गया। उपरोक्त अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण पर कार्यवाही निरंतर खनि निरीक्षक अमले के साथ सतत जारी है।
Author: Ibn 24 Bharat
Post Views: 95











