Breaking News

वन सीमा से 250 मीटर के क्षेत्र में खनिज उत्खनन की स्वीकृति के लिए लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें संभागायुक्त श्री तिवारी ने बैठक में दिए निर्देश

वन सीमा से 250 मीटर के क्षेत्र में खनिज उत्खनन की स्वीकृति के लिए लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें संभागायुक्त श्री तिवारी ने बैठक में दिए निर्देश

बैतूल .वन सीमा से 250 मीटर के क्षेत्र में आवेदित खनिज रियायतों के प्रकरणों के निराकरण के लिए संभागायुक्त श्री के.जी. तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संभाग स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले की शाहपुर तहसील से संबंधित चार प्रकरणों में समिति द्वारा निर्णय लिए गए। इस दौरान कमिश्नर श्री तिवारी ने बैठक में निर्देश दिए कि जंगलों से लगे बाहरी क्षेत्र में खनिज उत्खनन की अनुमति देने से पूर्व वन्यजीवों की सुरक्षा और वन क्षेत्र में लगे वृक्षों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अलावा चैन लिंक फेंसिंग भी अनिवार्य रूप से की जाए तथा वन सीमा क्षेत्र से खनिज परिवहन नहीं किया जाना सुनिश्चित करना होगा।
बैठक में समिति के सदस्य कलेक्टर बैतूल श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, मुख्य वन संरक्षक बैतूल व्रत सुश्री बासु कनौजिया, वनमंडलाधिकारी उत्तर बैतूल सामान्य श्री नवीन गर्ग, वन विकास निगम संभागीय प्रबंधक सुश्री एस दीपिका, खनि प्रशासन उप संचालक श्री मनीष पालेवार, खनि अधिकारी नर्मदापुरम श्री दिवेश मरकाम सहित अपर कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद और वन विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
Ibn 24 Bharat
Author: Ibn 24 Bharat

और पढ़ें

error: Content is protected !!