हम होंगे कामयाब’ पखवाड़ा आमला में महिला और बाल सुरक्षा के लिए हुए जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजन
आमला. महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत हम होंगे कामयाब पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा हे। शुक्रवार को निर्धारित विषय आपातकालीन हेल्पलाइन एवं साइबर सुरक्षा पर जागरूकता विषय पर गुरुनानक वार्ड क्र 15 बोड़खी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महिला एवं बाल विकास विभाग आमला की पर्यवेक्षक रोशनी धुर्वे ने अपने व्यक्तित्व में महिलाओं को जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम,साइबर सुरक्षा एवं आपातकालीन हेल्पलाइन के संबंध में पूर्ण जानकारी दी गई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड क्र 15 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सपना रावत,कला विजयकर,वार्ड 17 की कार्यकर्ता सुनीला घोरसे,वंदना पंडौले,नीतू बनकड़े, सहायिका सहित स्थानीय महिलाए एवं किशोरी बालिका, आशा, शौर्य दल की महिला उपस्थित थी।
Author: Ibn 24 Bharat
Post Views: 97











