दुकान हार्डवेयर की बिल लगा दिया मटेरियल सप्लायर का ग्राम पंचायत बारछी का फर्जी बिल का मामला
आमला । विकास खंड की ग्राम पंचायत बारछी में सरपंच सचिव की धांधली इतनी बढ़कर चल रही है कि शासन के सारे नियम कायदे इनके लिए मायने नहीं रखते है और शासन की आंख में धूल झोंकना इन्हें बखूबी आता है ग्राम पंचायत बारछी के सरपंच सचिव की धांधली का एक और नमूना सामना आया है जहां इनके द्वारा पंच परमेश्वर योजना में इटावा की एक वैष्णवी ट्रेडर्स नाम की दुकान का बिल लगाया है पंचायत द्वारा इस फर्म को 25000 रुपए का भुगतान किया गया है बताया जाता है कि जिस सामग्री का भुगतान किया गया है वह उस दुकान के मिलती ही नहीं है जानकारी के मुताबिक इटावा पेट्रोल पंप के पास वैष्णवी ट्रेडर्स नामक दुकान में सिर्फ हार्डवेयर का सामन ही मिलता है लेकिन ग्राम पंचायत बारछी के सरपंच सचिव द्वारा अपनी इतिश्री करने के लिए इस फर्म का बिल लेकर गिट्टी , बजरी और सीआरएम क्रय करना दिखाकर भुगतान भी कर दिया गया यह कोई पहली बार नहीं है जब की पंचायत द्वारा इस फर्म को भुगतान किया गया है सरपंच सचिव द्वारा वैष्णवी ट्रेडर्स को लाखों रुपए का भुगतान लोहा सीमेंट, गिट्टी जैसी सामग्री क्रय के नाम पर किया गया है लेकिन इस दुकान में हार्डवेयर का ही सामान मिलता है अब खनिज सामग्री कहा से आई ओर कहा लगाई गई यह तो जांच होगी तब ही पता चलेगा लेकिन सरपंच सचिव का यह कारनामा खुले तौर पर भ्रष्टाचार को उजागर कर रहा है।
Author: Ibn 24 Bharat
Post Views: 304











