Breaking News

प्राकृतिक आपदा में मृतकों के परिजनों को सहायता राशि स्वीकृत एसडीएम ने 5 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 16 लाख 50 हजार रुपए दिए

प्राकृतिक आपदा में मृतकों के परिजनों को सहायता राशि स्वीकृत एसडीएम ने 5 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 16 लाख 50 हजार रुपए दिए

आमला. कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए थे। जिसका पालन करते हुए आमला अनुभाग के अंतर्गत घटित प्राकृतिक आपदा पानी में डूबने, मरे 5 लोगों के परिजनों को कुल 16,5 लाख की आरबीसी 6-4 के तहत एसडीएम ने प्रकरणों का तत्काल निराकरण करते हुए सहायता राशि स्वीकृत की है। जिसमें प्रत्येक को 4 लाख रुपए दिए गए हैं।
इनको मिली राशि……………………
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आमला ने पांच लोगों का आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई। विभिन्न नियमों के तहत एसडीएम शैलेन्द्र बडोनिया ने केहलपुर निवासी कौतिका बेवा भादू को चार लाख, चिखलार निवासी जिल्लू पिता हरि को 4 लाख, हरदोली निवासी सावेलाल पिता मंगल को चार लाख, मोरखा निवासी मंशा पिता शिव को 2 लाख और कोढरखापा निवासी रामशंकर पिता उदेराम को 51200 रूपये, कुल 1651200 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
प्राकृतिक आपदा में मिला परिजनों को मुआवजा……..
अतिवष्टि होने पर बाढ़ में बह जाने वाले व्यवक्तियो कि मृत्यु हो जाने की दशा में शासन द्वारा प्राकृतिक आपदा सहायता राशि मुहैया कराई जाती है इस विषय मे जानकारी देते हुए एसडीएम शैलेंद्र बडोनिया ने बताया कि ब्लाक में पानी मे डूबकर मृत्यु हो जाने वाले व्यक्तियों को प्राकृतिक आपदा सहायता राशि उपलब्ध कराते हुए 16 लाख ₹50000 की राशि उनके परिजनों के खाते में वितरित की गई है।
Ibn 24 Bharat
Author: Ibn 24 Bharat

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!