Breaking News

आमला पुलिस ने बड़ी मात्रा में पकड़ी अवैध शराब ,वैगनआर में लाई जा रही थी अवैध शराब

आमला पुलिस ने बड़ी मात्रा में पकड़ी अवैध शराब ,वैगनआर में लाई जा रही थी अवैध शराब

आमला.पुलिस अधीक्षक निश्चल झरिया के निर्देशन में अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 25.12.2024 को पुलिस थाना अमला को एक महती सफलता मिली है, आमला पुलिस द्वारा बोड़खी चौकी से बैतूल की ओर जाने वाले मार्ग पर एक सफेद रंग की वैगन आर कार पंजीयन क्रमांक MP 48C 8945 के अंदर डिग्गी से चार थैलों और बोरों में रखी हुई अवैध देसी एवं अंग्रेजी शराब करीब 48 लीटर कीमती करीब 35000/- जिसमें एमडी व्हिस्की, एमडी रम, देशी सफेद, ब्लैक फोर्ट रम के क्वार्टर (180 एम एल प्रत्येक) तथा ऑफीसर्स चॉइस व्हिस्की के 90 एम एल पैक जिन्हें बोलचाल की भाषा में बच्चा कहा जाता है को आरोपी विस्तार चौधरी पिता फूल सिंह चौधरी निवासी लोहा पुल, खंजनपुर, बैतूल के अवैध कब्जे से बोड़खी चौकी से करीब 1 किलो मीटर दूर रोड से वाहन चेकिंग के दौरान बरामद किया गया है । इस शराब के साथ ही वैगन-आर कार को भी पुलिस द्वारा जप्त किया गया है, आरोपी विस्तार चौधरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ओर भी प्रकरण में सह आरोपी बनाए गए है। पुलिस थाना आमला में इस कार्यवाही के उपरांत अपराध क्रमांक 606/ 24 धारा 34 (1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है।
Ibn 24 Bharat
Author: Ibn 24 Bharat

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!