उत्तरप्रदेश से आकर किसानों का गन्ना खरीदकर भाग जाते है यूपी के लोग किसान रहे इनसे सावधान
आमला. ब्लाक में उत्तरप्रदेश से आमला आकर गुड़ बनाने का कार्य कर रहे लोगो द्वारा किसानों से गन्ना खरीद लिया जाता है। और उसका भुगतान करने के समय गुड़ मिल वाले भागखडे हो जाते है। जिसके कारण किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।सूत्रों के मुताबिक उत्तरप्रदेश से आए हुए लोगो का पुलिस रिकार्ड भी नही होता है। जिसकी वजह से किसानों को उनकी उपज का भुगतान भी नही मिल पाता है बीते दो तीन वर्षों में यूपी से आए गुड़ मिल मालिकों द्वारा किसानों से बड़ी मात्रा में गनन्ने की खरीदी कर ली थी उसके बाद भुगतान नही किया गया था बाद में किसानों ने इसकी शिकायत पुलिस को की थी।
यूपी से आए लोगो से किसान रहे सावधान………………
आमला में यूपी से आकर गुड़ बनाने का काम करने वालो की होड़ लगी हुई है किसानों से भारी मात्रा में किसानों से गन्ने की खरीदी की जाती है बाद में भुगतान के समय गुड़ मिल मालिक भाग जाते है। हम इस खबर के माध्यम से किसानों को सावधान कर रहे है। कि अपनी गन्ने की फसल की विस्वास पात्र गुड़ मिल मालिकों ही बेचे जो स्थानीय हो एव जो गन्ने की फसल का भुगतान आसानी से कर दे ऐसे गुड़ मिल मालिकों को ही किसान अपनी गन्ने की फसल की बिक्री करे।
सावधान तोलकाटे में गड़बड़ी का मामला……………..
यूपी से आए कुछ गुड़ मिल मालिकों के घानो पर लगे तोलकाटो में गड़बड़ी का मामला भी सामने आया है। लेकिन किसान ने दूसरी जगह अपनी गन्ने की फसल का तोल कराया तो ज्यादा निकला लेकिन किसान ने इसकी शिकायत नही की लेकिन ऐसा एक किसान के साथ नही होता अधिकतर किसानों के साथ होता होगा लेकिन नापतोल विभाग भी सालों इन तोल काटो की जाच नही करता है। सूत्रों की माने तो इलेक्ट्रॉनिक तोलकाटो में चीप बदलकर कम तोल किया जा रहा है इस लिए किसानों को इनसे सावधान रहने की आवश्यकता है। इस खबर का उद्देश्य किसानों को सावधान करना है।
Author: Ibn 24 Bharat
Post Views: 286











