रम्भाखेड़ी स्कूल की छात्रा ने विज्ञान प्रदर्शनी में प्राप्त किया प्रथम स्थान
आमला.संभागीय स्तर पर पहली बार विकास खण्ड आमला की शाला शासकीय माध्यमिक शाला रम्भाखेड़ी की छात्रा कुमारी आरती साहू ने विज्ञान प्रदर्शनी पंचमढ़ी में विषय गणित में प्रदेश स्तर के लिए प्रथम स्थान प्राप्त किया।माध्यमिक शाला रम्भाखेड़ी की बालिकाओं ने लहराया परचम।विकासखण्ड आमला के जन शिक्षा केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमला के अंतर्गत आने वाली शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला रम्भाखेड़ी की छात्रा कुमारी आरती साहू पिता माधोराव साहू ने मार्गदर्शक शिक्षक देवेन्द्र कुमार शरणागत के मार्गदर्शन में संभागीय स्तर पर, विज्ञान प्रदर्शनी में पहली बार विषय गणित में प्रथम स्थान प्राप्त विकास खण्ड आमला का परचम लहराया है।गौरतलब है कि, कक्षा छठवीं में अध्ययनरत बालिका आरती साहू ने गणित का मॉडल मैजिक बोर्ड के माध्यम विभिन्न संख्याओं पर आधारित मॉडल का प्रदर्शन, डाइट पचमढ़ी में किया। जिसमें उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर के लिए चयनित हुई।इस प्रदर्शनी का यह पांचवा चरण था। पहला चरण शाला स्तर पर दिनांक 14 अक्टूबर को, दूसरा चरण जन शिक्षा केंद्र स्तर पर 5 से 9 नवंबर के बीच, तीसरा चरण विकासखंड स्तर पर 13 से 19 नवंबर के बीच, चौथा चरण जिला स्तर पर 29 से 31 दिसंबर के बीच संपन्न हुआ। इन सभी चरणों में शाला की बालिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अगले चरण में राज्य स्तर पर संभाग का प्रतिनिधित्व करने के लिए बालिका ने जिला व विकासखंड का नाम रोशन किया। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी नागरिकों ने बालिका को शुभकामनाएं दी।
Author: Ibn 24 Bharat
Post Views: 502











