Breaking News

लाइफ़ कैरियर सीनियर सेकेंडरी सी.बी.एस.ई. स्कूल एवं यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल आमला में विशाल बाल मेले का आयोजन श्रीजी शुगर मिल प्रबंधन ने मेधावी विद्यार्थियों को दी प्रोत्साहन राशि पत्रकारों की सुरक्षा, सुविधा और सम्मान के लिए श्रमजीवी पत्रकार संघ की रैली 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा खेत से दुकानों तक फिर शुरू हुआ सट्टे का गोरखधंधा आमला में सट्टा कारोबार ने बदला रूप, अब खेतों, दुकानों और आंगनवाड़ी में बैठकर हो रहा अवैध कारोबार युवाओं ने एसडीएम आमला से की सट्टे के कारोबार को बंद कराने की मांग कलेक्टर के निर्देशों की अनदेखी! आमला की करोड़ों की जमीन पर फिर शुरू हुआ खरीद-फरोख्त का खेल

तहसील,जनपद कार्यालय बैतूल सहित अन्य संबंधित कार्यालयों का बनेगा एकीकृत कैंपस

तहसील,जनपद कार्यालय बैतूल सहित अन्य संबंधित कार्यालयों का बनेगा एकीकृत कैंपस

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी  सीईओ जिला पंचायत ने किया निरीक्षण

बैतूल .जिला मुख्यालय स्थित तहसील और जनपद बैतूल कार्यालय सहित अन्य संबंधित विभागों के कार्यालयों का सुविधाजनक एकीकृत कैंपस बनाया जा रहा हैं। सोमवार को बैतूल कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन के साथ मौका स्थल का निरीक्षण कर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्देशित किया कि परिसर स्थित अनुपयोगी एवं जर्जर भवनों को डिस्मेंटल कराएं। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थित कायाकल्प किया जाएं। एकीकृत कैंपस निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण रुप से समय पर पूर्ण कराए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री राजीव कहार, कार्यपालन यंत्री प्रीति पटेल, जनपद सीईओ बैतूल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Ibn 24 Bharat
Author: Ibn 24 Bharat

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!