Breaking News

ईद पर दिखी सामाजिक सौहार्द की झलक मस्जिद सदर ने किया अधिवक्ता राजेन्द्र उपाध्याय का समान

ईद पर दिखी सामाजिक सौहार्द की झलक मस्जिद सदर ने किया अधिवक्ता राजेन्द्र उपाध्याय का सम्मान

आमला.पवित्र रमजान माह की विदाई पर नगर में आज मुस्लिम समाज ईद मना रहा है। रतेड़ा रोडस्थित ईदगाह पर सुबह इमाम अहसान मिनाई ने मुस्लिम बंधुओं को ईद की नमाज पढ़ाई। ईद के मौके पर छोटे बच्चों में उत्साह दिखाई दिया। बच्चे नए कपड़ों में ईदगाह पहुंचे थे। इस मौके पर सामाजिक सौहार्द देखने को मिला। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेंद्र बड़ोनिया, तहसीलदार श्रीमती रिचा कौरव, नायाब तहसीलदार श्याम बिहारी समेले ईदगाह स्थल पर मौजूद रहे। ईदगाह की नमाज के बाद लोगों ने एकदूसरे को गले मिलकर बधाई दी। ईदगाह स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना सहित पुलिस बल तैनात रहा।इस अवसर पर गीता जयंती उत्सव समिति की तरफ से सामाजिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए इमाम अहसान मिनाई, मौलाना जावेद, जामा मस्जिद सदर जाहिद पटेल, हाजी अजीज लांघा को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। समिति के जितेन्द्र शर्मा, राजेंद्र उपाध्याय सहित अन्य सदस्य इस मौके पर मौजूद रहे। श्री शर्मा ने बताया कि गीता जयंती के आयोजन में मुस्लिम समाज ने सहयोग किया था। इस अवसर पर ईदगाह स्थल पहुंच कर नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे, व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय साहु, विजेंद्र भावसार, नीरज कटारिया, दीपक दवंड़े, सहित मुस्लिम बंधुओं को ईद की शुभकामनाए दी

Ibn 24 Bharat
Author: Ibn 24 Bharat

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!