Breaking News

हेमंत खंडेलवाल का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनना,भाजपा में हेमंत युग की शुरुवात-नितिन खातरकर

हेमंत खंडेलवाल का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनना,भाजपा में हेमंत युग की शुरुवात-नितिन खातरकर

भाजपाईयों में खुशी का माहौल की आतिश बाजी बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाए

आमला.मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी को नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल मिल चुके है। खंडेलवाल के प्रदेश अध्यक्ष के लिए केवल एक मात्र नामांकन होने से ही आमला सहित पूरे बैतूल जिले में हेमंत खंडेलवाल के प्रशंसकों ने चौक चौराहों पर पटाखे जलाकर मिठाईयां बांटना शुरू कर दिया था। और प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचन की अधिकारिक घोषणा होते ही पूरे प्रदेश में बैतूल जिले का नाम रोशन हो गया।हेमंत खंडेलवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने से आमला के भाजपाईयों मे हर्ष की लहर है उत्साही कार्यकर्ताओं ने जनपद चौक पर एकत्रित होकर आतिशबाजी की और भारत माता की जय बीजेपी सहित हेमंत खंडेलवाल जिंदाबाद के नारे लगाकर खुशी जाहिर की इस दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के नर्मदापुरम संभाग प्रभारी सोशल मीडिया नितिन खातरकर ने कहा कि हेमंत भैया का प्रदेश अध्यक्ष बनना बैतूल जिले के लिए गौरव की बात है और यह एक ऐसा गौरवकाल है जो इतिहास के पन्नो में अमिट होंगा

Ibn 24 Bharat
Author: Ibn 24 Bharat

और पढ़ें

error: Content is protected !!