महिला एवं बाल विकास विभाग की पहल: “पोषण भी, पढ़ाई भी” प्रशिक्षण कार्यक्रम
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है
आमला.महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत, “पोषण भी, पढ़ाई भी” प्रशिक्षण सम्पूर्ण जिले के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री शैलेंद्र बड़ोनिया जी के मार्गदर्शन और जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम अधिकारी के निर्देश अनुसार परियोजना अधिकारी एवं कोर्स डायरेक्टर निर्मल सिंह ठाकुर के द्वारा दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों को पोषण आहार और पढ़ाई के सम्बंध में जानकारी देना है। इसके अलावा, कुपोषण को दूर करने सम्बन्धी उपाय और 03 से 06 वर्ष के बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास हेतु आवश्यक जानकारी दी जा रही है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की विशेषताएं
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर्स/ परिक्षेत्र पर्यवेक्षकों के द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सामूहिक गतिविधियां और चल चित्रों के माध्यम से जानकारी दी जा रही है।
आंगनवाड़ी सह नर्सरी केंद्र की अवधारणा
प्रशिक्षण कार्यक्रम में आंगनवाड़ी सह नर्सरी केंद्र की अवधारणा पर जोर दिया जा रहा है, जिससे आंगनवाड़ी केन्द्रों का स्वरूप निरन्तर बेहतर होता जा रहा है।
Author: Ibn 24 Bharat
Post Views: 125











