Breaking News

बैतूल बाजार पुलिस ने पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बैतुल. दिनांक 18/03/2025 को थाना बैतूल बाजार क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोलगांव में फरियादी मारोती बामनकर (ग्राम कोटवार) से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कोलगांव में लक्ष्मी उइके की मृत्यु हो गई है। जिसका शव संदिग्ध अवस्था में उसके झोपड़े में पड़ा हुआ है । सूचना पर थाना बैतूल बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव पंचनामा की कार्यवाही कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशानुसार, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते एवं प्रभारी सीन ऑफ क्राइम निरीक्षक आबिद अंसारी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। भौतिक साक्ष्य संकलित कर विधिवत फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराई गई। थाना प्रभारी निरीक्षक अंजना धुर्वे द्वारा मृतका का पीएम कराकर मर्ग कायम किया गया। मर्ग जांच के दौरान प्राप्त तथ्यों के आधार पर थाना बैतूल बाजार में अपराध क्रमांक 130/2025, धारा 103(1) बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान हत्या का खुलासा

जांच में पाया गया कि मृतका लक्ष्मी उइके की हत्या उसके पति जुगूनू उइके पिता भूरा उइके (उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम कोलगांव, थाना बैतूल बाजार, जिला बैतूल) द्वारा की गई। आरोपी ने खाना खाने को लेकर हुए विवाद में गुस्से में आकर लकड़ी से मारपीट कर पत्नी की हत्या कर दी पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में थाना बैतूल बाजार पुलिस ने आरोपी को दिनांक 25/03/2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।

पुलिस दल की सराहनीय भूमिका

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अंजना धुर्वे, निरीक्षक आबिद अंसारी (सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट) सहायक उप निरीक्षक रमन धुर्वे, प्रधान आरक्षक 521 सुभाष माकोड़े (पुलिस फोटो ग्राफर)आरक्षक 666 कमल चौरे, आरक्षक 675 लीलाधर, महिला आरक्षक 59 स्नेहल परते की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Ibn 24 Bharat
Author: Ibn 24 Bharat

और पढ़ें

error: Content is protected !!