ग्राम पंचायत लिखड़ी में गंदगी का अंबार, सचिव की लापरवाही उजागर झूठ का पुलिंदा बना ग्राम लिखड़ी का सचिव
आमला.स्वछता अभियान में जिले में करोड़ो का भष्ट्राचार हो गया है। किसी को भी कानो कान खबर नही हुई जाच भी हुई खुलासा भी हुआ जिले के सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री से करवाई की मांग की है इसके बाद भी स्वच्छता अभियान की स्थिति में कोई सुधार नही हुआ है गाव गाव में गन्दगी फैली हुई है जिले के आला अधिकारी कोई कार्रवाई नही कर रहे है ग्रामीण परेशान है भाजपा के राज में ही ऐसा हो रहा है जो कि बहुत ही निराशाजनक है पर कर भी क्या सकते है भाजपा के राज में भष्ट्राचार चरम पर है योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नही मिल रहा है इसका मुख्य कारण यह है कि जनप्रतिनिधियों के कोई ध्यान इस ओर नही है
मामला ग्राम पंचायत लिखड़ी का गाव में चारो तरफ गन्दगी का अंबार
पंचायत लिखड़ी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जो स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहा है। सचिव का दावा है कि स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।ग्राम पंचायत लिखड़ी में गंदगी की समस्या गंभीर हो गई है। सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और नालियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है और वे सचिव पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सचिव की लापरवाही का नतीजा ग्रामीण परेशान
सचिव की लापरवाही के कारण ग्राम पंचायत लिखड़ी में गंदगी की समस्या गंभीर हो गई है। सचिव का दावा है कि स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं हो रहा है।सचिव के द्वारा ग्रामीणों को झूठ कहा जा रहा है ग्रामीण विजय मोहबे ने बताया कि गाव में गंदे पानी की निकासी नही होती है गन्दगी फैली हुई है सरपंच सचिव।कोई ध्यान नही देते है। उन पर करवाई होना चाहिए।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से की सचिव पर कार्रवाई की मांग
ग्रामीण सचिव पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि सचिव को अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए और ग्राम पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाना चाहिए।
गन्दगी से ग्रामीण है परेशान ,शिकायत के बाद भी नही होती कोई कार्रवाई
ग्राम पंचायत लिखड़ी में गंदगी की समस्या का समाधान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए। सचिव को अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए और ग्राम पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए काम करना चाहिए। इसके अलावा, ग्राम पंचायत के अधिकारियों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और ग्राम पंचायत के विकास के लिए काम करना चाहिए।ग्राम पंचायत लिखड़ी में गंदगी की समस्या गंभीर है और सचिव की लापरवाही इसके लिए जिम्मेदार है। ग्राम पंचायत के अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और ग्राम पंचायत के विकास के लिए काम करना चाहिए।
इनका कहना है
ग्राम पंचायत लिखड़ी के सचिव को साफ सफाई करने के निर्देश पूर्व में ही दे दिए गए थे अगर गांव में साफ सफाई नहीं है तो सचिव पर नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी उनको नोटिस जारी किया जाएगा।
विमल बचले स्वच्छता अभियान ब्लॉक समन्वयक जनपद पंचायत आमला
Author: Ibn 24 Bharat
Post Views: 309











