Breaking News

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अंतिम तिथि आज

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अंतिम तिथि आज

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने की युवा मतदाताओं से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने की अपील

बैतूल 27 नवंबर 2024
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 अंतर्गत आम नागरिक, नव मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए दावे, मतदाता सूची की किसी प्रविष्टि में संशोधन अथवा विलोपन के लिए आपत्ती आज 28 नवंबर 2024 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि जिन मतदाताओं ने अभी तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज नहीं कराया है, वे मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये दावा प्रारूप 6 में अथवा पूर्व से दर्ज प्रविष्टि पर आपत्ति होने से प्रारूप 7 अथवा प्रारूप 8 पर आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। ऑनलाईन दावे/आपत्तियां voter.eci.gov.in या वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से तथा ऑफलाइन दावे /आपत्तियों बीएलओ को प्रस्तुत की जा सकती है। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आज मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतिम दिन नव मतदाताओं से अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाए जाने की अपील की है।
Ibn 24 Bharat
Author: Ibn 24 Bharat

और पढ़ें

error: Content is protected !!