Breaking News

ऐजेएस बैतूल जिला उपाध्यक्ष मनोनीत हुए समाजसेवी आशु बर्डे

ऐजेएस बैतूल जिला उपाध्यक्ष मनोनीत हुए समाजसेवी आशु बर्डे

बैतुल.अंबेडकरी जनसेवा संगठन बैतूल के जिला उपाध्यक्ष के पद पर आमला तहसील के आशु बर्डे को प्रदेश अध्यक्ष आशीष खातरकर की अनुमति से बैतूल जिला अध्यक्ष अमर अतुलकर द्वारा नियुक्त किया गया है। जिन युवाओं का सामाजिक कार्यो के प्रति रूझान है ऐजेएस ऐसे युवाओं को बैतूल जिला स्तर से लेकर तहसील व नगर स्तर तक पदाधिकारियों के रूप नियुक्त कर रहा है और युवाओ द्वारा भी बड़ी रूचि के साथ ऐजेएस में सहभागिता ली जा रही है। क्योंकि दिन-प्रतिदिन सामाजिक लोगों द्वारा ऐजेएस के कार्यो को सामाचार पत्रों व सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है और सभी सामाजिक व्यक्तियों द्वारा सराहना भी की जा रही है।ऐजेएस के जिला उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर आशु बर्डे ने बताया कि वह सामाजिक कार्यो में निरंतर लंबे समय से सक्रिय हैं और युवाओं सहित बड़े -बुजुर्गों के साथ मिलकर समाज के प्रति उनकी जो भी जिम्मेदारी बनी है उन्होंने पूर्ण सहयोग करने का हमेशा प्रयास किया है ऐजेएस में कार्यकर्ता के रूप में मैं हमेशा सक्रिय रहा हूं संगठन ने जो भी कार्य की जिम्मेदारी मुझे सौपी है मैंने पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ पूरा किया हूं। ऐजेएस के प्रति मेरे इस समर्पण को देखते हुए मुझे बैतूल जिला उपाध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष द्वारा सौंपी गई है। यह एक गैर राजनीतिक संगठन है और समाज एवं देश को मजबूती प्रदान करने की जिम्मेदारी युवाओं की होती है युवा देश की रीढ़ है इसलिए मेरी युवाओं से अपील है कि ऐजेएस से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़े ताकि हम सभी मिलकर समाज व देश हित में कार्य कर सकें क्योंकि यह संगठन किसी एक जाति और धर्म का प्रतिनिधित्व नहीं करता है बल्कि ऐजेएस बिना भेदभाव के सभी जाति व धर्म का सम्मान करते हुए, डा. बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा दिए गए भारतीय संविधान के अंतर्गत कार्य करता है और सभी समुदाय के शोषित , पीड़ित और वंचित लोगों के हक – हकूक की आवाज को मजबूती से उठाकर शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करता है।
Ibn 24 Bharat
Author: Ibn 24 Bharat

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!