Breaking News

होमगार्ड जवानों की देश और समाज की सेवा में निभाई गई भूमिका अमूल्य: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

होमगार्ड जवानों की देश और समाज की सेवा में निभाई गई भूमिका अमूल्य: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

बैतूल होमगार्ड ने मनाया 78वां होमगार्ड स्थापना दिवस
बैतूल .78वा होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को होमगार्ड लाइन सोनाघाटी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि होमगार्ड जवानों की देश और समाज की सेवा में निभाई गई भूमिका अमूल्य है। उन्होंने कहा कि आपके योगदान के कारण ही देश और समाज सुरक्षित हैं। आपके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं स्वयंसेवकों द्वारा वर्ष के दौरान किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस दौरान अधिकारी, कर्मचारी एवं स्वयंसेवकों के मेधावी बालक और बालिकाओं को विभाग द्वारा प्रदान प्रोत्साहन राशि के चेक भी वितरित किए गए।
प्लाटून कमाण्डर ने दी सलामी……………..
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आगमन पर परेड कमांडर श्रीमती सुनीता पंद्रे प्लाटून कमाण्डर द्वारा सलामी दी गई। सलामी पश्चात परेड कमांडर द्वारा परेड की रिपोर्ट दी जाकर मुख्य अतिथि से परेड का निरीक्षण करवाया गया। इसके बाद परेड द्वारा मार्च पास्ट किया गया। परेड में 3 प्लाटून लगाए गए। परेड कमांडर प्लाटून कमाण्डर श्रीमती सुनीता पंद्रे, टूआईसीएएसआई श्री बीरनसिह कुशराम, प्रथम प्लाटून के कमाण्डर श्री अवधेश वर्मा हवलदार स्टोरमैन, द्वितीय प्लाटून के कमांडर सै.क्र.131 नायक जयपाल सिंह एवं तृतीय प्लाटून के कमांडर से.क.167 नायक दिलीप थे। होमगार्ड के मधुर बैंड की धुन पर परेड द्वारा मार्च पास्ट किया गया। बैंड का नेतृत्व सैनिक 72 संतोष द्वारा किया गया।
प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के संदेश का किया वचन………..
कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड बैतूल द्वारा होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री एवं केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा भेजे गये संदेश का वाचन किया गया। जिसमें सभी महानुभाव, होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवियों के द्वारा स्वयं सेवा से परिपूर्ण होकर निष्काम भाव से देश के आंतरिक सुरक्षा एवं आपदा के दौरान सेवाएं देने के लिए शुभकामनाएं दी गईं। मुख्य अतिथि ने होमगार्ड के द्वारा पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिला कर कानून व्यवस्था बनाने, किसी भी प्रकार की आपदा एवं आंतरिक सुरक्षा में कठिन परिस्थितियों में सक्षमता से कर्तव्यों को पूरा करने की सराहना की और होमगार्ड विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवियों को 78 वें स्थापना दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री इन्दल उपनारे द्वारा की गई। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन झारिया, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी, रक्षित निरीक्षक श्री दिनेश मर्सकोले, विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी, स्वयंसेवक, सिविल डिफेन्स वालंटियर, स्कूली विद्यार्थी सहित नागरिक उपस्थित रहे।
Ibn 24 Bharat
Author: Ibn 24 Bharat

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!