Breaking News

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 19 दिसंबर को आएंगे बैतूल, को देंगे अनेक सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 19 दिसंबर को आएंगे बैतूल, को देंगे अनेक सौगात

बैतुल.मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व अंतर्गत 19 दिसंबर को बैतूल आएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में पुलिस परेड ग्राउंड में संभाग स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. यादव संभाग के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा प्रमुख रूप से स्व सहायता समूह और विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ यादव के मुख्य आतिथ्य में प्रस्तावित कार्यक्रम की सोमवार को कलेक्ट्रेट में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में सभी अधिकारियों को जानकारी दी और निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल, मंच व्यवस्था, हेलीपैड स्थल पर सभी व्यवस्थाएं समय सीमा में संबंधित विभागों द्वारा पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन, अपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
Ibn 24 Bharat
Author: Ibn 24 Bharat

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!