Breaking News

लाइफ़ कैरियर सीनियर सेकेंडरी सी.बी.एस.ई. स्कूल एवं यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल आमला में विशाल बाल मेले का आयोजन श्रीजी शुगर मिल प्रबंधन ने मेधावी विद्यार्थियों को दी प्रोत्साहन राशि पत्रकारों की सुरक्षा, सुविधा और सम्मान के लिए श्रमजीवी पत्रकार संघ की रैली 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा खेत से दुकानों तक फिर शुरू हुआ सट्टे का गोरखधंधा आमला में सट्टा कारोबार ने बदला रूप, अब खेतों, दुकानों और आंगनवाड़ी में बैठकर हो रहा अवैध कारोबार युवाओं ने एसडीएम आमला से की सट्टे के कारोबार को बंद कराने की मांग कलेक्टर के निर्देशों की अनदेखी! आमला की करोड़ों की जमीन पर फिर शुरू हुआ खरीद-फरोख्त का खेल

एसडीएम ने की ICDS के कार्यों की समीक्षा दिए दिशा निर्देश

एसडीएम ने की ICDS के कार्यों की समीक्षा दिए दिशा निर्देश

आमला.एसडीएम शैलेंद्र बडोनिया ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय में महिला एवं बाल विभाग की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों और योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में एसडीएम द्वारा हम होंगे कामयाब पखवाड़ा से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा की गई एवं मुख्य समीक्षा 11 दिसंबर से 26 जनवरी 2025 तक चलने वाले, मुख्य्मंत्री जन कल्याण अभियान कार्यक्रम की समीक्षा की गई वही सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पोषण आहार, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को और प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करने के दिशा-निर्देश एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम सामाजिक उत्थान का कार्य है। विभाग यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बेटी गर्भ में ना मारी जाए। इसके लिए निरंतर निगरानी की जरूरत है। बैठक में सीडीपीओ निर्मल सिंह ठाकुर ने बताया कि विभाग द्वारा कम वजन वाले बच्चों की पहचान की हुई है और विशेष निगरानी रखी जा रही है। एसडीएम ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हुई हैं, जैसे सुकन्या समृद्घि योजना, स्कूल छोड़ चुकी बालिकाओं को दोबारा स्कूल में प्रवेश दिलाना, आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से बेहतर पोषण आहार उपलब्ध कराना, केवल लड़कियों की माताओं को सम्मानित करना आदि के बारे में पात्र परिवारों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि संस्थागत डिलीवरी पर भी फोकस रखें। गर्भवती माता के बारे में जानकारी मिलते ही संबंधित महिला का स्वास्थ्य विभाग में पंजीकरण अवश्य करवाएं। एसडीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ प्रत्येक पात्र माता तक पहुंचना चाहिए। यह शिशु व माता के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए जरूरी है। योजना के तहत आर्थिक मदद समय पर दिलवाएं और उनका सही मार्गदर्शन करें ताकि अंतिम पात्र माता तक योजना का लाभ पहुंचे। बैठक में सभी सेक्टर प्रर्वेक्षक आदि मौजूद रहे।
Ibn 24 Bharat
Author: Ibn 24 Bharat

और पढ़ें

error: Content is protected !!