Breaking News

मुख्यमंत्री डॉ यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री डॉ यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण

बैतूल .मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के 19 दिसंबर को जिले में प्रस्तावित जनकल्याण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में गुरुवार को कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी श्री निश्चल झरिया ने व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। सबसे पहले कलेक्टर एसपी कार्यक्रम स्थल पुलिस ग्राउंड पहुंचे, उन्होंने यहां मंचीय व्यवस्था, टेंट और बैठक व्यवस्था के लिए ले आउट के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, चलित शौचालय, पार्किंग इत्यादि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।
इसके बाद कलेक्टर-एसपी ने जे एच कॉलेज में प्रस्तावित हेलीपैड स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को मानक मापदंडों के अनुरूप अस्थाई हेलीपैड निर्माण का काम किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय सीमा में पूर्ण की जाए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, अपर कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव एसडीएम श्री राजीव कहार सहित लोक निर्माण विभाग नगर पालिका सहित अन्य संबंधी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

Ibn 24 Bharat
Author: Ibn 24 Bharat

और पढ़ें

error: Content is protected !!