Breaking News

कोतवाली पुलिस ने तीन चोरी की घटनाओं का किया खुलासा

कोतवाली पुलिस ने तीन चोरी की घटनाओं का किया खुलासा

विधि विरुद्ध बालक से 50 हजार रुपये का मशरूका जप्त
बैतुल.थाना कोतवाली पुलिस ने 03 अलग-अलग चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए एक विधि विरुद्ध बालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बालक के पास से चोरी किया गया मशरूका, जिसकी कुल कीमत लगभग 50,000 रुपये है, जप्त किया गया है।
चोरी की घटनाओं का विवरण…………..
1. दान पेटी चोरी (अपराध क्र. 589/2024)
दिनांक 06.06.2024 को फरियादी नितिन अहुजा निवासी चंद्रशेखर वार्ड, बैतूल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जिला अस्पताल कैंपस स्थित हनुमान मंदिर की दान पेटी से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी की गई। प्रकरण में धारा 457, 380 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
2. कापर पाइप चोरी (अपराध क्र. 889/2024)
दिनांक 19.09.2024 को फरियादी अकलेश धोटे निवासी बड़ा बडोरा, बैतूल ने शिकायत की कि जिला अस्पताल कैंपस से ऑक्सीजन कापर पाइप (18 फीट, कीमत 35,000 रुपये) अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई। इस पर धारा 380(2) भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
3. मोटरसाइकिल चोरी (अपराध क्र. 1216/2024)
दिनांक 06.12.2024 को फरियादी बबलू यादव निवासी कोठी बाजार, बैतूल ने रिपोर्ट की कि उनकी मोटरसाइकिल (क्रं. MP 48 ZF 6631) अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई। प्रकरण में धारा 379 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी और पूछताछ…………
चोरी की इन घटनाओं को लेकर पुलिस लगातार संदिग्धों से पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान एक विधि विरुद्ध बालक को हिरासत में लिया गया, जिसने पूछताछ में तीनों चोरियों क्रमशः दान पेटी से चोरी,कापर पाइप चोरी मोटर साइकिल चोरी को अंजाम देना स्वीकार किया।
जप्त सामान……….
1. अपराध क्र. 589/24: दान पेटी से चोरी किए गए सिक्के।
2. अपराध क्र. 889/24: कापर पाइप (कीमत 3,500 रुपये)।
3. अपराध क्र. 1216/24: मोटरसाइकिल (कीमत लगभग 45,000 रुपये)।
कुल जप्त मशरूका: 50,000 रुपये
कार्यवाही में विशेष भूमिका…………..
इस कार्रवाई में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उप निरीक्षक पंचम सिंह, प्रधान आरक्षक दिनेश निमोदा (प्र.आर. 143), आरक्षक नितिन चौहान (आर. 56), आरक्षक शिव कुमार (आर. 369) और महिला आरक्षक निर्मला (म.आर. 51) की सराहनीय भूमिका रही।पुलिस अधीक्षक बैतूल, श्री निश्चल एन. झारिया ने टीम के प्रयासों की प्रशंसा की और जनता से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Ibn 24 Bharat
Author: Ibn 24 Bharat

और पढ़ें

error: Content is protected !!