दिवांनचारसी ,हाथीडेंगर,हतनागिरी बगदरी धनोरा जसोन्दी में जगह जगह बदलकर चल रहा भट्टा जुआ पुलिस प्रशासन से जुआरी कर रहे आंखमिचौली
गब्बर,पंखु,पंकज के नाम पर चल रहा भट्टा जुआ प्रशासन को किया जा रहा गुमराह
बैतूल.चुनालोमा का भट्टा जुआ बन्द होने के बाद अब चुनालोमा का जुआ अब जगह जगह बदलकर,दिवांनचारसी,हाथीडेंगर,हतनागिरी बगदरी धनोरा जसोन्दी, में जुआ भट्टा जगह बदलकर बखूबी अपने रंग में आ गया है सूत्रों की माने तो चुनालोमा का जुआ बंद करवाया गया है। क्योंकि वहां का बार बार खुलासा हो रहा था। पुलिस ने 18 तारीख को गोलू पाढर अन्य कुछ लोगो पर खानापूर्ती के लिए जुआ एक्ट का केस बनाया था। जिसमे 9 हाजर की राशि की जप्ती बताई गई है। जबकि वास्तविक भट्टा जुआ पर रेड नही डाली गई थी।जुआरियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अब जगह को बदल दिया है। सूत्रों की माने तो जुआरियों ने जगह को बदलकर दिवांनचारसी,हाथीडेंगर,हतनागिरी बगदरी धनोरा जसोन्दी,धनोरा ब्रिज के पास जुआ फिर से खिलाना शरू कर दिया है सूत्र की माने तो गबब्बर,पंखु,पंकज के द्वारा भट्टा जुआ खिलाने की खबर है। लेकिन पुलिस के आला अधिकारी भी बार बार जुआ क्लब पर छापामार कारवाई करने के निर्देश दे रहे है लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों के कारण पुलिस प्रशासन जुआ पकड़ने में नाकाम साबित हो रहा है।
यहां यहां से आती है फिरविलर गाड़िया……….
दिवांनचारसी,हाथीडेंगर,हतनागिरी बगदरी धनोरा जसोन्दी,धनोरा ब्रिज के पास जुआ क्लब में छिंदवाड़ा,महाराष्ट्र,सारणी,आमला,परतवाड़ा,शाहापुर,भौरा,दमुआ से बड़े वहान जुआ क्लब में पहुच रहे है। सूत्रों की माने तो इस जुआ क्लब में करीब 30 गाड़िया रोज पहुच रही है।
क्यों नही पकड़ाती गाड़िया……….
जुआ क्लब में जो जो गाड़िया जुआरियों को लेकर जाती है अधिकतर गाड़िया जुआ खलने के स्थान पर नही पहुचती है। जुआरियों को लाने ले जाने के लिए जुआरियों ने 20 लकड़े रखे है जो दोपहिया वहानो से जुआरियों को यथास्थान पर पहुचाया जाता है। 20 लड़को को द्वारा जुआ क्लब की रेकी की जाती है जगह जगह पर मोबाइल लेकर लड़के खड़े रहते है। इस कारण जुए में सुरक्षित जुआरियों पहुच जाता है।
जुआ क्लब की रेकी करने के लिए रखे गए 20 लड़के………….
भट्टा जुआ खिलने वाले शातिर बदमाशों द्वारा जुए की रेकी करने के लिए कम से कम 20 लड़को को रखा गया है। बताया जा रहा है। कि लड़को के द्वारा जुआरियों को आने जाने के लिए रखा गया है। जुआ क्लब से कुछ दूरी पर जुआरियों को छोड़ा जाता है। पहले से सब तय रहता है कि आज जुआ क्लब किस जगह या क्षेत्र में चलाया जाएगा इस कारण जुआ क्लब पर छापामार कारवाई नही हो पा रही है।।
Author: Ibn 24 Bharat
Post Views: 172











