भैंसदेही पुलिस ने 2 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बैतुल.पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमान निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में भैंसदेही पुलिस द्वारा 2 वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी की प्रभावी कार्रवाई की गई हैं।
घटना का संक्षिप्त विवरण………..
थाना भैंसदेही के 2015 के गोवंश मामले में पिछले 2 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी जाहिर उर्फ पुंगी पिता हसन निवासी जमपुरा कराजगांव महाराष्ट्र की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। दिनांक 29/12/2024 को विशेष सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जमपुरा कराजगांव महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है।
कार्रवाई में योगदान…………….
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री नीरज पाल के निर्देशन में प्रधान आरक्षक 148 पंजाब, आर. 600 सोनू, आर. 426 मनोज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस की अपील………………..
भैंसदेही पुलिस द्वारा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नागरिकों से सहयोग की अपील की जाती है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अपराधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। आपकी सूचना गोपनीय रखी जाएगी।
Author: Ibn 24 Bharat
Post Views: 174











