सड़क पर पड़े मटीरियल के कारण बन्द पड़ी है सड़क वार्डवासी हो रहे परेशान
आमला.नगर के वार्डो में निर्माण सामग्री सड़क पर पड़े रहने से लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण सड़क से आना-जाना नही हो पा रहा है। वार्ड 01 माजी मोहल्ला में लगभग 20 से 25 दिन पहले चेम्बर निर्माण किया गया था नाली के ऊपर एक सुलेप डाला गया था उसके बाद यह मटेरियल नही उठाया गया नाली का निर्माण होने को लगभग 20 से 25 दिन हो चुके हैं लेकिन रोड पर बचा हुआ मटीरियल पड़ा हुआ है जिसके कारण रोड बंद है उक्त सड़क मनोहर लाल अमझरे के बाजू से स्टेट बैंक को जाता है लेकिन नगर पालिका का इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है सड़क पर पड़ा मटेरियल नगर पालिका ठेकेदार का है।ठेकेदार ने काम करके चला गया लेकिन बचा हुआ मटेरियल वहीं पड़ा है जिसके कारण रोड जाम पड़ी है जिसके कारण लोगो का आना-जाना नही हो पा रहा है। वार्डवासियों ने सड़क पर पड़े मटीरियल को उठाने की मांग की है।इस विषय मे प्रभारी सीएमओ प्रकाश देशमुख से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि ठेकेदार को नोटिस जारी किया जाएगा जल्द ही मटीरियल को उठाने के निर्देश दिए जायँगे।
Author: Ibn 24 Bharat
Post Views: 234











