लापरवाही बरतने पर 2 ग्राम पंचायत सचिव निलंबित
बैतूल.बिना सूचना के अनुपस्थित रहने और शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत सीईओ ने दो पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया। जनपद पंचायत भैंसदेही की ग्राम पंचायत देड़पानी के सचिव प्रकाश कानडे के बिना सूचना के अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने एवं शासकीय कार्यों में लापरवाही करने के करण उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ की गई। वहीं ग्राम पंचायत कुम्हारटेक सचिव अशोक पाल को बिना सूचना एवं बिना अवकाश स्वीकृति के निरंतर अनुपस्थित रहने, पंचायत बैठकें, स्थायी समितियों की बैठकें एवं ग्राम सभा का आयोजन नियमानुसार नहीं करने एवं ग्राम पंचायत के अभिलेख का संधारण करने में लापरवाही बरतने के कारण उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ की है। दोनों सचिवों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी अक्षत जैन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
Author: Ibn 24 Bharat
Post Views: 475











