जिले के सभी जुआरियों की गाड़ी पहुच रही पट्टन फिर जिले का जुआ किंग बना पिंटू
आमला. अवैध कारोबार को बंद करने के लिए प्रशासन लाख कोशिश कर ले लेकिन अवैध कारोबार करने वाले लोगो का अवैध धंधा कभी बंद नही पाया है। प्रशासन एक जुआ फड़ पर कार्रवाई करता है तो वहीं दूसरे स्थान पर जुआ फड़ चालू हो जाती है।सबसे पहले चुनालोमा,में जुआ फड़ बैठना शरू हुआ वहां प्रशासन ने कारवाई की उसके बाद बैतुल बाजार कोलगाव,में फड़ शरू हो गई। झल्लार में कुछ दिन जुआ फड़ चली उसके बाद आठनेर में भी शरू हो गई लेकिन सवाल यह उठता है कि प्रशासन बारी बारी से कारवाई करता है उसके बाद दूसरे स्थान पर जुआ फड़ कैसे चालू हो जाता है। सूत्रों ने बताया कि पट्टन में जुआ फड़ शरू हो गया है बड़े स्तर पर जुआ क्लब चालू है जिले का जुआ किंग बना पिंटू नामक व्यक्ति जो कि बिना डर के जुआ फड़ बैठाल रहा है। जहां पूरे जिले के जुआरी अपनी अपनी लक्झरी गाड़ियों से जुआ खलने के लिए पहुच रहे है। सूत्रों के मुताबिक 2 लाख की नाल रोज निकल रही है। कम से कम रोजना 30 गाड़ी जुआ क्लब में पट्टन पहुच रही है। ऐसे में प्रशासन की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है।
दर-दर घूम रहे जुआ फड़ चलाने वाले गोलू पाढर ओर उसके साथी……
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जुआ फड़ चलाने वाले गोलू पाढर ने आमला में अपनी जमीन बनाने की कोशिश की थी। आमला के कुछ लोगो से पाटर्नरसिप की है। पाटर्नरसिप करके सबने अपना-अपना हिस्सा जमा करके जुआ फड़ की परमिशन के लिए चक्कर लगा रहा है। गोलू ने आमला आकर बोरीखुर्द,नाहिया,नादपुर,के लिए जुआ फड़ बैठालने के लिए परमिशन के लिए चक्कर लगा रहे है पुलिस थाने के आगे पीछे घूम रहे है। बताया जाता है कि उसके साथ दलाल भी सक्रिय थे जो कि जुआ फड़ बैठालने के एवज में दलाली कर रहा था। लेकिन इन जुआरियों की दाल आमला में नही गली ओर उनको खाली हाथ आमला से लौटना पड़ा है। अब साईंखेड़ा में जुआ फड़ चलाने के प्रयास किए जा रहे है। अब देखना है कि इन जुआरियों का अड्डा कहा बनाता है।
Author: Ibn 24 Bharat
Post Views: 261











