रात 10 बजे बाथरूम जाने का कहकर घर से निकली नाबालिग दो साल 9 महीने बाद डेढ़ साल की बेटी के साथ महाराष्ट्र में मिली, आरोपी गिरफ्तार
बैतूल.पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झरिया के मार्गदर्शन में थाना आठनेर पुलिस ने एक लंबित अपहरण के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपहृत नाबालिग बालिका को महाराष्ट्र के अमरावती जिले से बरामद कर लिया। साथ ही आरोपी सूरज उर्फ संदीप भुजाडे को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना आठनेर क्षेत्र के गांव से एक महिला ने 18 सितंबर 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी 16 वर्षीय बेटी रात्रि 10 बजे बाथरूम जाने का कहकर घर से बाहर गई थी और वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। फोन करने पर उसका मोबाइल भी बंद मिला।नाबालिग बालिका का हुलिया बताते हुए महिला ने शक जताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस पर थाना आठनेर में अपराध क्रमांक 405/22 धारा 363 भादवि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
विवेचना और सफलता
लगातार तलाश-पतारसी के दौरान मुखबिरों से सूचना मिली कि अपहृत बालिका महाराष्ट्र के थाना ब्रह्मणवाड़ा क्षेत्र में है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 16 जनवरी 2025 को उक्त स्थान पर दबिश दी।
पुलिस ने संदेही सूरज उर्फ संदीप भुजाडे पिता सुधाकर भुजाडे, थाना मोर्शी क्षेत्र के किराए के मकान से अपहृत बालिका को बरामद किया। वहां बालिका के साथ उसकी डेढ़ माह की बच्ची भी मिली। पूछताछ में बालिका ने बताया कि आरोपी सूरज ने शादी का प्रलोभन देकर उसे भगाया था।
आरोपी गिरफ्तार और जेल भेजा गया
आरोपी सुरज उर्फ संदीप भुजाडे ने जुर्म स्वीकार कर लिया। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जिला जेल भेज दिया गया।इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक बबीता धुर्वे, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश धुर्वे, प्रधान आरक्षक बलराम सरयाम और आरक्षक योगेश त्यागी की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।पुलिस अधीक्षक बैतूल ने इस कार्य की सराहना करते हुए नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।
Author: Ibn 24 Bharat
Post Views: 349











