विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त बच्चो को किया सम्मानित
आमला. विगत दिनों ज़ोन स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन पचमढ़ी में आयोजित किया गया था, जिसमें विकास खण्ड से जिला स्तर पर चयनित प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त बच्चो को सम्मिलित किया गया था | जिसमें विकास खण्ड आमला की शासकीय माध्यमिक शाला रंभाखेड़ी से कुमारी आरती साहू के गणित मॉड्यूल को प्रथम स्थान व शासकीय माध्यमिक शाला देवगांव से लघु नाटिका में कुमारी कृतिका गंगारे,कंचन गंगारे, प्राची बारस्कर, नीधि गंगारे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था जिन्हें आज शासकीय माध्यमिक शाला रंभाखेड़ी में आयोजित समारोह में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आमला श्री शैलेन्द्र बड़ोनिया के हस्ते प्रशस्ति पत्र शील्ड देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एल एन प्रजापति आमला मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजीव श्रीवास्तव जनपद पंचायत आमला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री निर्मल सिंह ठाकुर आमला व ग्राम पंचायत सरपंच श्री प्रमोद चौकीकर ग्राम पटेल व शिक्षक श्री शैलेन्द्र दवंडे,देवेंद्र शरणागत व बड़ी संख्या में शिक्षक ग्रामीण पालक व स्कूली छात्र छात्रा उपस्थित थे| अपने उद्बोधन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आमला के द्वारा बताया गया कि प्रतिभा सभी में मौजूद हैं बस उसे निखारने की जरूरत होती है आज हमारे ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं ने विकास खण्ड का परचम ज़ोन स्तरीय प्रतियोगिता में लहराकर विकास खण्ड व शाला का नाम रोशन किया है अब यह बालिकाएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो इंदौर में आयोजित होना है इसमें अपनी प्रतिभाएं निखारेगी इनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी हो ऐसी मेरी ओर अग्रिम शुभकामनाए अंत में आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
Author: Ibn 24 Bharat
Post Views: 128











