अलका एक्का बैतूल पदस्थ, प्रदीप तिवारी का जबलपुर तबादला
बैतूल. प्रशासनिक फेरबदल करते हुए शासन ने कुछ तहसीलदारो का तबादला किया है। सख्त कार्यप्रणाली के चलते विवाद में रहे बैतूल ग्रामीण तहसीलदार प्रदीप तिवारी का तबादला जबलपुर किया गया है। जबकि बैतूल जिले में पूर्व में पदस्थ रह चुकी तहसीलदार अलका एक्का को पुनः बैतूल जिले में पदस्थ किया गया है। म.प्र. शासन राजस्व विभाग राजेश कुमार कौल द्वारा 13 फरवरी को प्रशासकीय एवं स्वयं के व्यय पर दो दर्जन तहसीलदार एवं प्रभारी तहसीलदार की तबादला सूची जारी की गई जिसमें बैतूल ग्रामीण तहसीलदार प्रदीप तिवारी को जबलपुर स्थानांतरित किया गया है। साथ ही नर्मदापुरम में पदस्थ तहसीलदार अलका एक्का का तबादला बैतूल किया गया है।
Author: Ibn 24 Bharat
Post Views: 435











