Breaking News

परंपरागत जल स्रोत हमारी धरोहर इन्हे सहेजना जरूरी:राठौर

परंपरागत जल स्रोत हमारी धरोहर इन्हे सहेजना जरूरी:राठौर

आमला.ग्राम जंबाडा के तालाब पर अमृतम जलम अभियान के तहत ग्राम जंबाडा के सरपंच रामचंद्र देशमुख मुख्य अतिथि प्रमेश राजपूत देवेंद्र कारंजे वकील राजेंद्र उपाध्याय विश्व हिंदू परिषद के संजू यादव सदाराम झरवड़े की उपस्थिति में तालाब का साफ-सफाई अभियान प्रारंभ किया मध्य प्रदेश शासन के जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम जंबाडा के इस तालाब पर अमृतम जलम अभियान प्रारंभ कर साफ सफाई का अभियान किया गया मुख्य अतिथि घनश्याम राठौर ने कहा कि पुराने जमाने में लोग तालाब खुदवाते थे।
कुएं खुदवाते थे और जल को सहेजने के लिए बावड़िया बनाते थे आज लगातार बोर खनन से धरती का सीना छलनी हो रहा है और यही वजह है कि लगातार जलस्तर गिर रहा है हमें तालाबों को और अन्य जल स्रोतों को सहेजने की आवश्यकता है गांव के सरपंच रामचंद्र देशमुख ने बताया कि यह तालाब बहुत पुराना है पहले गांव में कुएं के माध्यम से पेयजल व सिंचाई के लिए संसाधनों का उपयोग किया जाता था
लेकिन समय काल परिस्थिति के अनुसार बोर खनन के कारण जल स्तर लगातार नीचे गिर रहा है युवा वकील रविंद्र कुमार देशमुख ने विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि शासन को ध्यान देना चाहिए और क्षेत्र में बड़े बांध बनाना चाहिए उन्होंने शासन का ध्यान इस ओर आकर्षित किया कि ग्राम बारंगवाड़ी में जो डैम के लिए शासन ने जगह चिन्हित की है वहां डैम का निर्माण प्रारंभ किया जाना चाहिए किसान रामराव देशमुख का कहना है कि बिजली के बिल बिजली की कटौती भी एक समस्या है नल जल योजना में गांव के लोग पानी का सदुपयोग करें इस कोई भी ध्यान देना चाहिए गांव में जल संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए वकील राजेंद्र उपाध्याय ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि तालाब में न केवल जल का संग्रहण होता है बल्कि जल में रहने वाले जीव जंतुओं के लिए भी यह अत्यंत आवश्यक होता है गांव के लोगों को चाहिए कि इस तालाब के पानी में कपड़े ना धोए पूजन की सामग्री ना डालें और तालाब को स्वच्छ और अच्छा रखने के लिए सामाजिक सरोकार के रूप में काम करें बचपन प्ले स्कूल अखिल विश्व गायत्री परिवार जंबाडा के युवा एवं किसान सहित गांव के अधिकांश लोगों ने तालाब की सफाई कर तालाब में से प्लास्टिक और अनुपयोगी पूजन सामग्री जो गांव के लोग तालाब में डाल देते थे उसे साफ सफाई कर लगातार अभियान चलाने का आवाहन किया गांव के सरपंच रामचंद्र देशमुख ने बताया कि वह एक माह के अंदर इस तालाब का सौंदर्यीकरण कर जल स्रोतों को सहेजने का पुनीत कार्य करेंग
Ibn 24 Bharat
Author: Ibn 24 Bharat

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!