Breaking News

अंकिता और मीणा मालवीय ने किया तीरमहू गांव का नाम रोशन

अंकिता और मीणा मालवीय ने किया तीरमहू गांव का नाम रोशन

हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन, गांव में खुशी की लहर

आमला,माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम में ग्राम तीरमहू की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर पूरे गांव का मान बढ़ाया है।गांव के लखन मालवीय की पुत्री अंकिता मालवीय ने कक्षा 10वीं में 500 में से 459 अंक प्राप्त कर गांव को गौरव का क्षण दिया। अंकिता शासकीय हाई स्कूल तीरमहू में अध्ययनरत है, जहां सीमित शैक्षणिक संसाधनों के बावजूद उसने यह उपलब्धि कड़ी मेहनत और लगन से हासिल किएवहीं, उसकी बड़ी बहन मीणा मालवीय ने भी पीछे नहीं हटते हुए कक्षा 12वीं की परीक्षा में 500 में से 406 अंक प्राप्त किए। मीणा वर्तमान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालवाड़ी में अध्ययनरत है और उसने परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए उच्च शिक्षा की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाया है।
दोनों बहनों की इस सफलता पर पूरे गांव में हर्ष और उल्लास का माहौल है। मालवीय परिवार के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। गांव के वरिष्ठजन और समाजसेवी रविकांत उघड़े अपने साथियों के साथ छात्राओं को आशीर्वाद देने पहुंचे और मिठाई बांटी।लखन मालवीय ने अपनी बेटियों की मेहनत और आत्मसंयम को इस सफलता का मूल कारण बताया और कहा कि बेटियों ने कठिनाइयों को पार करते हुए यह मुकाम हासिल किया है।गांव के नागरिकों ने आशा व्यक्त की है कि अंकिता और मीणा आगे चलकर न सिर्फ गांव, बल्कि जिले और प्रदेश का नाम भी रोशन करेंगी। इनकी सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

Ibn 24 Bharat
Author: Ibn 24 Bharat

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!