Breaking News

एसपी से शिकायत के बाद भी जारी सट्टा कारोबार, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से करेंगे नागरिक शिकायत

एसपी से शिकायत के बाद भी जारी सट्टा कारोबार, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से करेंगे नागरिक शिकायत

रेलवे पटरी और बाजार में खुलेआम चल रहा अवैध सट्टा

आमला। नगर में शनिवार को अवैध सट्टे का कारोबार बदस्तूर चलता रहा। रेलवे पटरी के पास बने पान ठेलों पर खुलेआम सट्टा पर्चियां काटी जाती रही। वहीं शनिवार बाजार में चाय की दुकानों पर भी मोबाइल से और पर्चियों के जरिए सट्टा खिलाया गया। खास बात यह है कि यह सब गतिविधियां पुलिस प्रशासन की आंखों के सामने चलती रही। नागरिकों ने बताया कि कई बार शिकायतों के बाद भी पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की। यही कारण है कि सट्टा खवाड़ों के हौसले और भी बुलंद होते जा रहे हैं। दुकानों और गली-चौराहों पर लोग बिना किसी डर के सट्टा खेलते नजर आए। आम जनता का कहना है कि इस लापरवाही से युवाओं और मजदूर वर्ग पर सबसे ज्यादा बुरा असर पड़ रहा है। तीनो सट्टा खवाडो पर तीन बार जिलां बदर के आदेश हो चुके है।

तीन बार जिला बदर होने के बाद भी खवाड़े बेखौफ

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आमला में कई नामी सट्टा खवाड़ों पर तीन-तीन बार जिला बदर की कार्रवाई की जा चुकी है। इसके बावजूद वे बेखौफ होकर दोबारा इसी धंधे में सक्रिय हो गए हैं। सवाल उठता है कि आखिर जिला बदर जैसे कड़े आदेश के बाद भी ये लोग किसके संरक्षण में कारोबार कर रहे हैं। नागरिकों का आरोप है कि पुलिस की कार्रवाई महज औपचारिकता बनकर रह गई है। तीनों खवाडो के एजेंटों की गिरफ्तारी के बाद कुछ ही दिनों में फिर से सक्रिय हो जाते हैं और पहले से ज्यादा खुले तरीके से काम करते हैं। यह स्थिति साफ इशारा करती है कि सट्टा कारोबारियों को कहीं न कहीं राजनीतिक या प्रशासनिक संरक्षण मिल रहा है। लोग कह रहे हैं कि अगर सख्त कार्रवाई न हुई तो आने वाले दिनों में यह कारोबार और भी तेजी से फैलेगा।

मोबाइल नंबरों की जांच से खुलेंगे बड़े राज

शहर के जागरूक नागरिकों का कहना है कि सट्टा कारोबार को रोकने के लिए खवाड़ों के मोबाइल नंबरों की जांच जरूरी है। मोबाइल पर रोजाना सैकड़ों रुपए का लेन-देन होता है और नंबरों की कॉल डिटेल सामने आने पर बड़े तथ्य उजागर हो सकते हैं। कई खवाड़े तो वाट्सएप ग्रुप के जरिए पर्ची और नंबर भेजकर कारोबार चला रहे हैं। पुलिस अगर ईमानदारी से मोबाइल की जांच करे तो पूरा नेटवर्क आसानी से पकड़ा जा सकता है। नागरिकों का कहना है कि एसपी से शिकायत के बावजूद अगर कार्रवाई नहीं हो रही है, तो वे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से शिकायत करेंगे। लोगों का कहना है कि इस गोरखधंधे से शहर का माहौल बिगड़ रहा है और युवा पीढ़ी अपराध की ओर बढ़ रही है। अगर उच्च स्तर पर कदम न उठाए गए तो आने वाले समय में स्थिति और गंभीर हो जाएगी।अब भी सट्टे का कारोबार पर रोक नही लगाई जाएगी तो अब सट्टा पट्टी लिखते हुए सट्टे के एजेंट ओर खवाडो के ऑफिस का वीडियो का प्रकाशन किया जाएगा। 

Ibn 24 Bharat
Author: Ibn 24 Bharat

और पढ़ें

error: Content is protected !!