Breaking News

सीएम राइज  स्कूल प्रबंधन पर आरोप: जीएसटी बगैर कच्चे बिलों पर की गई खरीदी, डीईओ को की शिकायत

सीएम राइज  स्कूल प्रबंधन पर आरोप: जीएसटी बगैर कच्चे बिलों पर की गई खरीदी, डीईओ को की शिकायत

आमला .सीएम राइज स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि उन्होंने जीएसटी बगैर कच्चे बिलों पर खरीदी की और मेंटेन्स कार्यो में सेल्टेक्स विभाग को लगाया पलीता। इस मामले में सेल्टेक्स विभाग को शिकायत की गई है और जांच की मांग की गई है। सीएम राइज स्कूल में वर्ष 2022-23 में शासन से प्राप्त बजट राशि का दुरुपयोग किया गया। बिना टेंडर और कोटेशन के खरीदी की गई और फर्जी बिल वाउचर लगाकर राशि व्यय होना बताया गया। यह अनियमित्ताएं शासन के नियमों की अवहेलना करती हैं और वित्तीय अनियमित्ताओं को दर्शाती हैं।स्कूल प्रबंधन ने रेत, गिट्टी और मुरुम की खरीदी के लिए फर्जी बिल लगाए। गिट्टी की खरीदी 4400 प्रति ट्राली और रेत की खरीदी 4800 प्रति ट्राली बताई गई, लेकिन जीएसटी का कोई उल्लेख नहीं है। यह खरीदी बिना किसी पारदर्शिता के की गई और शासन के नियमों की अवहेलना करती है।

वेल्डिंग वर्क पर लाखों का भुगतान फर्जी बिल लगाकर निकली

आरोप है कि स्कूल में वेल्डिंग वर्क पर लाखों का भुगतान किया गया, लेकिन बिना जीएसटी के बिलों के। वाउचर पर रेवन्यु टिकिट तक नहीं लगाई गई। यह भुगतान बिना किसी जांच पड़ताल के किया गया और शासन के नियमों की अवहेलना करता है।आरोप है कि स्कूल में स्टेशनरी, ब्लेकबोर्ड, फिनाइल, प्लास्टिक मग्गे और अन्य सामग्री की खरीदी के लिए फर्जी बिल लगाए गए। अलग-अलग दुकानों से अलग-अलग अधिक दाम पर खरीदी की गई। यह खरीदी बिना किसी पारदर्शिता के की गई और शासन के नियमों की अवहेलना करती है।

डीइओ से शिकायत  की जाच की मांग

इस मामले में सेल्टेक्स विभाग को शिकायत की गई है और जांच की मांग की गई है। आरोप है कि सीएम राइज स्कूल में वित्तीय वर्ष अनुसार की गई खरीदियों में अनियमित्ताएं की गई हैं और जीएसटी का भुगतान नहीं किया गया है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि स्कूल प्रबंधन ने कितनी अनियमित्ताएं की हैं और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। मामले में कार्रवाई की मांग की गई है। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने शासन के नियमों की अवहेलना की है औरवित्तीयअनियमित्ताएं की हैं। कार्रवाई के बाद ही पता चलेगा कि स्कूल प्रबंधन को कितनी सजा मिलेगी और भविष्य में ऐसी अनियमित्ताएं नहीं होंगी।

इनका कहना है।

शिकायत डीईओ को की गई है डीईओ कार्यालय से समिति का गठन किया जायेगा समिति ही जांच करेगी डीईओ कार्यलय से ही जाच सौपी जायेगी।

लक्ष्मी नारायण प्रजापति बीईओ आमला

सूचना के अधिकार में स्कूल से जानकारी मांगी गई थी आवेदनकर्ता को जानकारी दे दी गई है उनके द्वारा झूठी निराधार शिकायत की जा रही है। स्कूल प्रबंधन द्वारा वित्तीय अनिमिताएं नहीं की गई है

राजेश खैरवाल प्राचार्य सीएम राइज स्कूल आमला

Ibn 24 Bharat
Author: Ibn 24 Bharat

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!