Breaking News

रिटायर्ड रेलकर्मी के जेब से दिन दहाड़े निकाले 20 हजार रुपए

रिटायर्ड रेलकर्मी के जेब से दिन दहाड़े निकाले 20 हजार रुपए

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर, पीली जर्सी वाले को ढूंढ रही पुलिस

आमला.रेलवे स्टेशन के समीप स्थित पंजाब नेशनल बैंक में एक रिटायर्ड रेलवे कर्मी की जेब से पैसे चोरी करने का मामला समाने आया है। बैंक के अंदर हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें पुलिस ने रेलकर्मी के ठीक पीछे खड़ पीली जर्सी पहने युवक पर शक जताया है। पीडीत विक्की उर्फ रूपसिंह राजेन्द्र सिंह ठाकुर के पुत्र रूप सिंह ठाकुर ने बताया कि उनके पिता वा राजेन्द्र सिंह पंजाब नेशनल बैंक में पैसा निकालने पहुंचे थे। इस दौरान य उन्होंने अपने बैंक खाते से 20 हजार रुपए निकालकर जेब मे रखे थे। बैंक से बाहर निकलते ही जब उन्होंने जेब में हाथ डाला तो पैसा गायब हे था। इसके बाद बैंक में हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई। बैंक के भीतर ही जेब से अज्ञात व्यक्ति द्वारा राशि निकालने की जानकारी बैंक मैनेजर केकी दी। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये गए जिसमे एक अज्ञात युवक पीले रंग जर्सी पहना हुआ दिख रहा है। लाइन में यह युवक संबंधित व्यक्ति के पीछे खड़ा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी बैंक पहुंच गई। घटना को लेकर युवक पर शक जताया जा रहा है जिसकी के तलाश पुलिस कर रही है। उल्लेखनीय है कि पहले भी बैंक में इस तरह से खाते धारकों के पैसे चोरी होने की घटनाएं हो चुकी है। इसका अभी तक खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है। घटना के बाद लोगों ने बैंक में सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाने की मांग की है।
Ibn 24 Bharat
Author: Ibn 24 Bharat

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!