आज 21 जनवरी 2025 के बैतूल मंडी भाव, उपज के आवक में भारी गिरावट
बैतूल. बेतुल कृषि मंडी में मंगलवार को मंडी में खरीदी हुई। उपज के दामों में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। 21 जनवरी 2025 को बैतूल मंडी में कुल उपज की आवक 09 हजार 276 बोरे रही। 1969 बोरे आवक गेंहू की आवक रही। सोयाबीन 2048 बोरे , मक्का की आवक 7375 बोरे रही है।
मूंग के उपज की आवक नही आई सोमवार को मंडी में मूंग और उड़द की आवक नही आई । पिछले दिनों मूंग के दाम 4051 से लेकर 4051 रुपये तक है। उड़द की आवक नही आई पिछले दिनों दाम 7200 प्रति किवंटल के पार है।
Author: Ibn 24 Bharat
Post Views: 203











